लखनऊ ट्रांसपोर्ट में कॉन्ट्रैक्ट पर 300 ड्राइवर-कंडक्टरों की वैकेंसी, 30 सितंबर तक आवेदन होंगे स्वीकार
- लखनऊ के सिटी ट्रांसपोर्ट में कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर 300 ड्राइवरों और कंडक्टरों की भर्ती की जाएगी. दोनों ही पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन में बहाली की पूरी प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के बारे में जानकारी दी गई है.

लखनऊ: इन दिनों देश और राज्य में बेरोजगारी चरम पर है. कोरोना ने लोगों की कमर तोड़ रखी है. कम पढ़े-लिखे लोगों के लिए और भी सितम का समय है. हालांकि उत्तर प्रदेश में आने वाली विधानसभा चुनाव को देखते हुए इन दिनों नौकरी के लिए वैकेंसी निकलनी शुरू हो गई है. इस बीच लखनऊ के सिटी ट्रांसपोर्ट में कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर 300 ड्राइवरों और कंडक्टरों की भर्ती की जाएगी. दोनों ही पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन में बहाली की पूरी प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के बारे में जानकारी दी गई है.
क्या कहते हैं सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी
सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी पल्लव बोस ने कहा कि अभी 25 कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवरों की भर्ती होनी है. उन्होंने कहा कि ड्राइवर के पदों के लिए 30 सितंबर तक दुबग्गा डिपो में आवेदन स्वीकार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी सड़कों पर सीएनजी बसों के अलावा 40 इलेक्ट्रॉनिक बसें चल रही है. साथ ही 100 इलेक्ट्रॉनिक बसें और आनी है। बसों की अधिक संख्या को देखते हुए नए ड्राइवरों की बहाली की जा रही है. धीरे-धीरे करके ड्राइवरों और कंडक्टरों की बहाली पूरी की जाएगी.
कार-बाइक का ऑल इंडिया रजिस्ट्रेशन करेगी सरकार, BH से शुरू होंगे गाड़ियों के नंबर, ऐसे मिलेगा RC
क्या होता है कॉन्ट्रैक्ट वाली नौकरी
कॉन्ट्रैक्ट आधारित नौकरी का मतलब संविदा पर आधारित नौकरी होता है. कॉन्ट्रैक्ट आधारित नौकरी एक अस्थाई नौकरी है. इसमें अलग-अलग सरकारें और कंपनियां एक नियत समय के लिए लोगों को अनुबंध के आधार पर बहाल करती है. हालांकि सरकार ने संविदा के सम्बन्ध में नियम-कानून भी पारित कर रखी है. इसे भारतीय संविदा अधिनियम, 1872 के नाम से जाना जाता है.
अन्य खबरें
लखनऊ: होटल के कमरे में मिला प्रॉपर्टी डीलर का शव, परिवार को हत्या की आशंका
LU admission 2021: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने PGET एडमिशन के लिए जारी की डेटशीट, यहां देखें शेड्यूल