प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी रवाना, मारे गए किसानों के अंतिम अरदास में शामिल होंगी

Nawab Ali, Last updated: Tue, 12th Oct 2021, 9:59 AM IST
  • उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ एअरपोर्ट से रवाना हो गई हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने तिकुनिया गांव में मरे गए किसानों के अंतिम अरदास की घोषणा की थी. जिसके लिए भारतए किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी तिकुनिया गांव पहुंच गए हैं.
प्रियंका गांधी लखिमपुर खीरी में मारे गए किसानों कस अंतिम अरदास में शामिल होंगी.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में मारे गए किसानों के अंतिम अरदास में कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी आज शामिल होंगी. अरदास में शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी लखनऊ एयरपोर्ट से लखीमपुर के लिए रवाना हो गई हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर के तिकुनिया गांव में शहीद किसानों के अंतिम अरदास की घोषणा की थी. अंतिम अरदास के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने गांव में कड़े सुरक्षा इंतेजाम किये हैं. आयोजन को देखते हुए पुलिस विभाग ने 18 अक्टूबर तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी निरस्त कर दी है.

उत्तर प्रदेश के अल्खिम्पुर खीरी में मारे गए किसानों का आज अंतिम अरदास है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किये हैं. अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ एयरपोर्ट से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गई हैं. उनके साथ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ तमाम पार्टी कार्यकर्ता लखीमपुर के लिए रवाना हो गए हों. संयुक्त किसान मोर्चा ने 12 अक्टूबर को अंतिम अरदास की घोषणा की थी. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत एक दिन पहले ही तिकुनिया गांव पहुंच चुके हैं. हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा ने अंतिम अरदास में किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेता को शामिल होने पर पाबंदी लगाई थी. आसपास के कई जिलन से भारी संख्या में लोगों के जुटने की भी उम्मीद लगाई जा रही है.

यूपी फतह को BJP का 'सुपर' प्लान, 100 दिन, 100 प्रोग्राम से धमाकेदार प्रचार की तैयारी

आपको बता दे की 3 अक्टूबर को भाजपा नेता के दौरे का विरोध कर रहे किसानों को गाड़ी से कुचल दिया गया था जिसमें चार किसानों की मौत हो गई थी. किसानों को कुचलने का आरोप गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष कुमार मिश्र पर लगा था. आशीष कुमार मिश्र समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस पूछताछ के बाद आशीष कुमार मिश्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें