कांग्रेस का दावा, सीतापुर में बंद की गई इंटरनेट और फोन मैसेजिंग की सुविधा

Shubham Bajpai, Last updated: Wed, 6th Oct 2021, 4:38 PM IST
  • कांग्रेसियों ने योगी सरकार पर सीतापुर में इंटरनेट सुविधा बंद कराने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रियंका गांधी की अवैध गिरफ्तारी के बाद सरकार ने एक और कदम उठाते हुए पूरे जिले में इंटरनेट सुविधा के साथ फोन मैसेजिंद सुविधा बंद कर दी है.
कांग्रेस का दावा, सीतापुर में बंद की गई इंटरनेट और फोन मैसजिंग सुविधा

लखनऊ. लखीमपुरी खीरी हिंसा मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के बाद से कांग्रेस लगातार प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर है. अब कांग्रेस ने सरकार पर सीतापुर में इंटरनेट और फोन मैसेजिंग सुविधा बंद करवाने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने दावा किया कि सीतापुर में प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर रख गया है जिसके चलते सरकार ने जिले में इंटरनेट और फोन मैसेजिंग सेवा को बंद कर दिया है. कांग्रेस ने इसे प्रियंका की अवैध गिरफ्तारी के बाद सरकार का एक और अवैध कदम बताया है.

राबर्ट वाड्रा ने किया दावा पत्नी से नहीं मिलने दिया

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए दावा किया कि उनको उनकी पत्नी प्रियंका गांधी से मिलने नहीं दिया जा रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने प्रियंका की चिंता जताते हुए जल्द उनके रिहा होकर सुरक्षित घर आने की बात भी कही. राबर्ट ने कहा कि वो लखनऊ आने वाले थे, लेकिन उन्हें बताया गया कि उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा.

प्रियंका गांधी बुधवार तक नहीं छूटीं तो चंडीगढ़ से लखीमपुर खीरी मार्च करेगी कांग्रेस: सिद्धू

राहुल गांधी के प्रतिनिधिमंडल को भी नहीं मिली अनुमति

राहुल गांधी भी पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ लखीमपुर मामले में पीड़ितों से मिलने की सरकार से अनुमति मांगी थी. जिसे योगी सरकार ने देर रात खारिज कर दी. वहीं, उनके सीतापुर जाकर प्रियंका गांधी से मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं जिसको देखते हुए सीतापुर के सभी बार्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है.

प्रियंका गांधी बोलीं- 144 लखीमपुर खीरी में, गिरफ्तारी सीतापुर में, वकील से मिलने नहीं दिया जा रहा

बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा के अगले दिन प्रियंका गांधी हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलने जा रही थी. इस दौरान उन्हें सीतापुर में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिसके बाद उन पर 151 का मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. इस मामले में प्रियंका के साथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, देवेंद्र हुड्डा समेत 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

लखीमपुर खीरी हिंसा में 8 लोगों की मौत हुई, जिसमें 4 किसान और 4 अन्य लोग शामिल है. किसानों की मौत को लेकर किसानों संगठनों का आरोप है कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्र ने कार से किसानों कौ रौंद दिया जिससे इनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से लखीमपुर समेत पूरे प्रदेश में तनाव की स्थिति है. प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू करने के साथ इंटरनेट सेवा तक बंद कर दी थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें