हाथरस कांड की बरसी पर बोलीं प्रियंका गांधी- महिला विरोधी सोच के अगुआ हैं CM योगी
- कांग्रेस महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने हाथरस कांड की बरसी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने निशाना साधते हुए कहा है कि यूपी के मुख्यमंत्री महिला विरोधी सोच के अगुआ हैं. वो कह चुके हैं कि महिलाओं को स्वतंत्र नहीं होना चाहिए.
लखनऊ. कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर हाथरस कांड की बरसी पर आड़े हाथों लिया है. प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि यूपी के मुख्यमंत्री महिला विरोधी सोच के अगुआ हैं. वो कह चुके हैं कि महिलाओं को स्वतंत्र नहीं होना चाहिए. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर आगे कहा है कि आज से एक साल पहले हाथरस में बलात्कार की भयावह घटना घटी थी और यूपी सरकार ने परिवार को न्याय व सुरक्षा देने की बजाय धमकियां दीं थीं और उनसे बेटी के ससम्मान अंतिम संस्कार का हक भी छीन लिया था.
उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर योगी सरकार पर हाथरस कांड की बरसी पर जमकर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि सरकार के अधिकारियों व भाजपा के नेताओं ने बयान देकर "बलात्कार" न होने जैसी बातें कही थीं व पूरी सरकारी मशीनरी की ऊर्जा पीड़िता का चरित्र हनन करने में खर्च की गई थी. महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर इतना खराब रुख रखने वाली सरकार के मुखिया से आप संवेदनशीलता की आस रख भी कैसे सकते हैं? वैसे भी यूपी के मुख्यमंत्री महिला विरोधी सोच के अगुआ हैं. वो कह चुके हैं कि महिलाओं को स्वतंत्र नहीं होना चाहिए.
अखिलेश यादव बोले- बीजेपी सरकार जा रही है इसलिए मुख्यमंत्री योगी की भाषा बदल गई है
उत्तर प्रदेश के हाथरस में आज ही के दिन एक साल पहले 14 सितंबर को देश को शर्मसार करने की घटना सामने आई थी. हाथरस सामूहिक दुष्कर्म कांड में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की खूब आलोचना की गई थी. देशभर के सियासी दलों और संगठनों ने योगी सरकार का जमकर विरोध किया था. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हाथरस की बेटी के लिए जमकर आवाज उठाई थी.
अन्य खबरें
लखनऊ की थप्पड़ गर्ल के बाद थप्पड़बाज युवक का वीडियो वायरल, गिरफ्तार
यूपी में बढ़ा डेंगू और वायरल बुखार का कहर, बच्चे बन रहे इसका शिकार