गन्ने के दाम नहीं बढ़ने पर भड़कीं प्रियंका गांधी, कहा- किसानों के साथ अन्याय क्यों
- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की सरकार पर निशाना साधा है. गन्ने के दामों में बढ़ोत्तरी न होने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि किसानों के साथ ये अन्याय क्यों हो रहा है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है. वहीं कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके लिखा है कि यूपी में किसानों के लिए बिजली के दाम कई बार बढ़ चुके हैं. डीजल के दाम तो 100 से अधिक बार बढ़ चुके हैं, लेकिन किसान के गन्ने के दाम में 2017 से 0 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई. प्रियंका के इस ट्वीट से राजनीति में हलचल पैदा हो गई है, क्योंकि ये बात सही है कि गन्ना किसानों की हालात बहुत खराब है. काफी समय से परेशान गन्ना के किसानों को न तो गन्ने का बकाया मिल रहा है और नहीं गन्ने के गाम बढ़ रहे हैं. हालांकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के किसान संवाद कार्यक्रम के तहत आई रिपोर्ट में वादा किया था कि गन्ने की कीमत बढ़ाई जाएगी.
दो दिन पहले भी प्रियंका गांधी ने पंजाब में चल रही कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए यूपी की भाजपा सरकार पर निशाना साधा था. प्रियंका ने ट्वीट करके लिखा था- पंजाब की कांग्रेस सरकार ने किसानों की बात सुनी और गन्ने के दाम 360 रुपये प्रति क्विंटल किए. गन्ने का 400 रुपये प्रति क्विंटल का वादा करके आई उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार ने 3 साल से गन्ने के दाम पर एक फूटी कौड़ी नहीं बढ़ाई है और किसानों द्वारा आवाज उठाने पर देख लेने जैसी धमकी देती है.
प्रियंका गांधी STYLE STATEMENT लखनऊ एयरपोर्ट पर सफेद कुर्ती, बैंगनी में मौन व्रत
किसान इस बात से भी परेशान हैं कि प्रदेश में बिजली के दाम कई बार बढ़ें हैं. वहीं डीजल की कीमतों में काफी बार बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन सरकार गन्ना किसानों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है. चुनाव को देखते हुए विपक्ष किसानों के सभी मुद्दों पर सरकार पर हमलावर है. अब चुनाव भी नजदीक है लेकिन गन्ना किसानों के लेकर योगी सरकार ने अभी भी कोई ठोस फैसला नहीं लिया है.
अन्य खबरें
अनलॉक में CM योगी सख्त, UP पुलिस को दिए रात 10 बजे हूटर बजाकर दुकानें बंद करवाने के निर्देश
एक क्लिक में चेक करें अपने नाम पर जारी मोबाइल नंबर, आपकी ID पर ठगों ने तो नहीं लिया कनेक्शन
हॉस्टल और स्पोर्ट्स कॉलेज के बच्चे खाएंगे पिस्ता-बादाम, बनेगा नया मेन्यू