योगी सरकार पर प्रियंका गांधी का हमला, कहा- UP में दलितों का हो रहा उत्पीड़न

Smart News Team, Last updated: Tue, 6th Jul 2021, 10:19 AM IST
  • यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए कांग्रेस पार्टी विपक्ष की खामियों को जनता के सामने ला रही है. हाल ही में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा - योगी सरकार में न तो युवाओं को रोजगार मिल रहा रहा है और इसके साथ ही इस सरकार में दलितों का उत्तपीड़न हो रहा है.
योगी सरकार में युवाओं को रोजगार नहीं और दलितों का हो रहा उत्तपीड़न- प्रियंका गांधी

लखनऊ- उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अपना वर्चस्व आए दिन खो रही है, हालांकि अब यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस योगी सरकार की खामियों की जनता के सामने ला रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार में दलितों का उत्पीड़न हो रहा है और युवाओं को रोजगार नहीं है. बता दें इस बार प्रियंका गांधी के नेतृव में पार्टी प्रेदश में चुनाव लड़ेगी, इसलिए प्रियंका गांधी भी जनता के बीच के मुद्दों को सोशल मीड़िया के माध्यम से उजागर कर रही हैं.

हाल ही में काग्रेंस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीड़िया पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- भाजपा सरकार के झूठे विज्ञापनों में तो लाखों रोजगार बांटने की बात कही जा रही है। कहां बांट दिए ये रोजगार? युवा इन झूठे प्रचारों की हकीकत बता रहे हैं. हर दिन बेरोजगार युवा विरोध प्रदर्शन के जरिए उप्र सरकार से रोजगार मांगने के लिए आते हैं, लेकिन सरकार उनकी बात सुनने की बजाय पुलिसिया धौंस दे रही है.

प्रदेश में कांग्रेस अपनी पार्टी को दोबारा से खड़ा करने के लिए गरीबों की आवाज उठा रही है. इसलिए प्रियंका गांधी ने हाल ही में यूपी पुलिस पर भी निशाना साधाते हुए लिखा- आज़मगढ़, रौनापार के पलिया गांव में यूपी पुलिस द्वारा दलित परिवारों पर हमला करने की खबर आ रही है. 

लखनऊ- उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अपना वर्चस्व आए दिन खो रही है, हालांकि अब यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस योगी सरकार की खामियों की जनता के सामने ला रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार में दलितों का उत्पीड़न हो रहा है और युवाओं को रोजगार नहीं है. बता दें इस बार प्रियंका गांधी के नेतृव में पार्टी प्रेदश में चुनाव लड़ेगी, इसलिए प्रियंका गांधी भी जनता के बीच के मुद्दों को सोशल मीड़िया के माध्यम से उजागर कर रही हैं.

हाल ही में काग्रेंस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीड़िया पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- भाजपा सरकार के झूठे विज्ञापनों में तो लाखों रोजगार बांटने की बात कही जा रही है। कहां बांट दिए ये रोजगार? युवा इन झूठे प्रचारों की हकीकत बता रहे हैं. हर दिन बेरोजगार युवा विरोध प्रदर्शन के जरिए उप्र सरकार से रोजगार मांगने के लिए आते हैं, लेकिन सरकार उनकी बात सुनने की बजाय पुलिसिया धौंस दे रही है.

प्रदेश में कांग्रेस अपनी पार्टी को दोबारा से खड़ा करने के लिए गरीबों की आवाज उठा रही है. इसलिए प्रियंका गांधी ने हाल ही में यूपी पुलिस पर भी निशाना साधाते हुए लिखा- आज़मगढ़, रौनापार के पलिया गांव में यूपी पुलिस द्वारा दलित परिवारों पर हमला करने की खबर आ रही है. 

|#+|

वहाँ कई मकानों को तोड़ा गया, सैकड़ों पर मुकदमा दर्ज किया. यह सरकारी अमले की दलित विरोधी मानसिकता का परिचायक है. तत्काल दोषियों के ऊपर कार्यवाही हो और पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए.

CM योगी के निर्देश, कोरोना से बेसहारा हुई महिलाओं को मिले तत्काल पेंशन सुविधा

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें