प्रियंका गांधी ने CM योगी को घेरा, कहा- भर्ती में देरी युवाओं के साथ अन्याय

लखनऊ. काँग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए नीतियाँ बनाने में काफी कोताही बरत रही है. उन्होंने ट्विटर के जरिए योगी आदित्यनाथ पर निशान साधते हुए लिखा है कि “युवा आक्रोश के बाद जागी यूपी सरकार आज बैठक कर भर्तियों पर विचार कर रही है. युवा जानना चाहते हैं सरकार गंभीर होकर प्रत्येक भर्ती के लिए सभी मसले सुलझाकर नियुक्ति की पक्की डेडलाइन का ब्योरा रखेगी या नहीं? भर्तियों में देरी, उन्हें अटकाना-भटकाना युवा के साथ अन्याय है। ये बंद करिए”
युवा आक्रोश के बाद जागी यूपी सरकार आज बैठक कर भर्तियों पर विचार कर रही है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 21, 2020
युवा जानना चाहते हैं सरकार गंभीर होकर प्रत्येक भर्ती के लिए सभी मसले सुलझाकर नियुक्ति की पक्की डेडलाइन का ब्योरा रखेगी या नहीं?
भर्तियों में देरी, उन्हें अटकाना-भटकाना युवा के साथ अन्याय है। ये बंद करिए pic.twitter.com/HdGbGjQk6A
प्रियंका गांधी का ये ट्विट तब आया है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोजगार से सरकारी नौकरियों में खाली पदों की भर्ती में तेजी लाने के लिए चयन आयोगों और भर्ती बोर्ड के प्रमुखों के संग बैठक करेंगे. बताया जा रहा है कि बैठक में शामिल होने वाले अधिकारियों ने रविवार को खासा होमवर्क किया. एक खबर यह भी है कि सरकार के विभिन्न विभागों में तीन लाख से ज्यादा सरकारी पद खाली है. प्रियांका गांधी इन दिनों सरकार पर हमला बोलने को कोई मौका नहीं छोड़ रही.
सीएम योगी यूपी में निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिए आज करेंगे बैठक
बेरोजगारी के मुद्दे पर लगातार योगी सरकार लगातार प्रियंका के निशाने पर है. प्रियंका इन दिनो ट्विटर पर पूरी तरह से एक्टिव है और सरकार के खिलाफ युवाओं के मुद्दों को उठा रही हैं. प्रियाँका इन दिनों भर्ती के इंतजार में बैठे युवाओं से ऑनलाइन संवाद कर रही हैं और उनको होने वाली समस्या को जान रही हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीटर दी है.
अन्य खबरें
जेल से छूटे डॉ कफील खान ने परिवार सहित दिल्ली में की प्रियंका गांधी से मुलाकात
बंगला बचाने पत्नी और बेटियों के साथ LDA दफ्तर पहुंचे सांसद अफजाल अंसारी
लखनऊ: प्रदेश व्यापारियों के साथ CM योगी की बैठक, की उद्योग बढ़ाने पर चर्चा
भागकर शादी, पकड़े गए तो पुलिस कस्टडी में जहर खाकर प्रेमी जोड़े ने दी जान