यूपी चुनाव: प्रियंका का लखनऊ में रोड शो, कहा- भाजपा सरकार से जनता बहुत त्रस्त है
- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज सोमवार को लखनऊ के चिनहट में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर कई बड़े बयान दिए. उन्होंने कहा कि यूपी में कई सरकारी पद खाली पड़े हैं. युवा नौकरियां निकलने का रास्ता देख रहे हैं.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में तीन चरण का मतदान होने के बाद अब चौथे चरण के चुनाव के लिए सोमवार को प्रचार थम जाएगा. चौथे चरण के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल के प्रत्याशी और स्टार प्रचारक रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज सोमवार को लखनऊ के चिनहट में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर कई बड़े बयान दिए. उन्होंने कहा कि यूपी में कई सरकारी पद खाली पड़े हैं. युवा नौकरियां निकलने का रास्ता देख रहे. सरकार को केवल प्रासंगिक मुद्दों पर बात करनी चाहिए.
कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रोड शो के दौरान कहा, जनता परिवर्तन चाह रही है. जनता बहुत परेशान और त्रस्त है. लोगों के सामने महंगाई और बेरोजगारी की समस्या पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कांग्रेस मजबूती से लड़ रही है. जनता चाहती है कि कोई नया आए. नई तरह की राजनीति आए.
बेरोजगारी को लेकर सरकार को घेरा
प्रियंका ने कहा, पीएम ने महंगाई, बेरोजगारी और छुट्टा जानवरों पर कुछ नहीं कहा और चुनावों में वह कह रहे हैं कि उनको अब इस बारे में जानकारी मिली है. क्या CM ने उनको जानकारी नहीं दी? सरकारी पद खाली हैं तो बेरोज़गारी क्यों हैं? छत्तीसगढ़ में छुट्टा जानवरों की समस्या सुलझी है.
#WATCH Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra campaigns in Chinhat area of Lucknow for ongoing Uttar Pradesh Assembly elections
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 21, 2022
The fourth phase of voting in Assembly elections will be held on 23rd February pic.twitter.com/kVcieRqQRJ
कांग्रेस लखनऊ की सभी नौ विधानसभा क्षेत्र को कवर करने के प्रयास में वह 171 किलोमीटर का रोड शो करेंगी. बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा से पहले रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में रोड शो किया था.
अन्य खबरें
रेलवे ने लखनऊ को दी 90 करोड़ रुपये की सौगात, स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा
सैलून में बाल कटाने गए सिपाही को पीटकर किया अधमरा, पुलिस ने घर में जाकर मचाया तांडव
राशन की दुकान पर रेल टिकट की बुकिंग, बैंक बैलेंस की जानकारी सहित मिलेंगी कई सेवाएं
प्रियंका का योगी सरकार पर निशाना, कहा- बुलडोजर से गरीब जनता का पेट नहीं भरेगा