यूपी चुनाव: प्रियंका का लखनऊ में रोड शो, कहा- भाजपा सरकार से जनता बहुत त्रस्त है

Ruchi Sharma, Last updated: Mon, 21st Feb 2022, 12:34 PM IST
  • कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज सोमवार को लखनऊ के चिनहट में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर कई बड़े बयान दिए. उन्होंने कहा कि यूपी में कई सरकारी पद खाली पड़े हैं. युवा नौकरियां निकलने का रास्ता देख रहे हैं.
प्रियंका का लखनऊ में रोड शो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में तीन चरण का मतदान होने के बाद अब चौथे चरण के चुनाव के लिए सोमवार को प्रचार थम जाएगा. चौथे चरण के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल के प्रत्याशी और स्टार प्रचारक रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज सोमवार को लखनऊ के चिनहट में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर कई बड़े बयान दिए. उन्होंने कहा कि यूपी में कई सरकारी पद खाली पड़े हैं. युवा नौकरियां निकलने का रास्ता देख रहे. सरकार को केवल प्रासंगिक मुद्दों पर बात करनी चाहिए.

कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रोड शो के दौरान कहा, जनता परिवर्तन चाह रही है. जनता बहुत परेशान और त्रस्त है. लोगों के सामने महंगाई और बेरोजगारी की समस्या पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कांग्रेस मजबूती से लड़ रही है. जनता चाहती है कि कोई नया आए. नई तरह की राजनीति आए.

बेरोजगारी को लेकर सरकार को घेरा

प्रियंका ने कहा, पीएम ने महंगाई, बेरोजगारी और छुट्टा जानवरों पर कुछ नहीं कहा और चुनावों में वह कह रहे हैं कि उनको अब इस बारे में जानकारी मिली है. क्या CM ने उनको जानकारी नहीं दी? सरकारी पद खाली हैं तो बेरोज़गारी क्यों हैं? छत्तीसगढ़ में छुट्टा जानवरों की समस्या सुलझी है.

 

कांग्रेस लखनऊ की सभी नौ विधानसभा क्षेत्र को कवर करने के प्रयास में वह 171 किलोमीटर का रोड शो करेंगी. बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा से पहले रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में रोड शो किया था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें