राहुल और प्रियंका को हाथरस जाने की इजाजत, कांग्रेस महासचिव ने खुद चलाई कार
- हाथरस कांड पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए बीते दिनों रोके जाने के बाद आज प्रियंका खुद गाड़ी ड्राइव करके हाथरस के लिए निकलीं. जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने की इजाजत दे दी.

लखनऊ: हाथरस गैंग रेप कांड के विरोध में विपक्ष का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस के लिए निकल पड़े. कार खुद प्रियंका ड्राइव कर रही हैं. इस दौरान नोएडा डीएनडी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक लिया गया. कांग्रेस के कई बड़े नेता पैदल ही हाथरस जाने के लिए डीएनडी पर जुट गए. जिसके बाद भारी विरोध प्रदर्शन के बाद प्रियंका गांधी और राहुल गांधी समेत 7 लोगों को हाथरस जाने की इजाजत मिल गई है. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला और शशि थरुर भी मौजूद थे.
पीड़ित परिवार से मिलने के लिए दिल्ली से हाथरस को निकलीं प्रियंका गांधी खुद कार ड्राइव कर रही हैं और भाई राहुल गांधी बगल वाली सीट पर बैठे हैं. #RahulGandhi #PriyankaGandhi #RahulGandhiWithHathrasFamily #PriyankaGandhiVadra #Hathras #YogiAdityanath @Live_Hindustan pic.twitter.com/htUcq2ulyI
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) October 3, 2020
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी 1 अक्टूबर को भी हाथरस गैंग रेप पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे थे. लेकिन उन्हे यूपी पुलिस ने रोक लिया था. जिसके बाद राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की भी हुई थी. जिस दौरान प्रियंका और राहुल गांधी समेत 203 कांग्रेसियों के उपर एफआईआर दर्ज की गई थी.
अन्य खबरें
हाथरस कांड के खिलाफ प्रदर्शन में जेल गए सभी 15 सपा कार्यकर्ता रिहा
हाथरस जाने से पहले देर रात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू घर में नजरबंद
लखनऊ सर्राफा बाजार में सोना चांदी की चमक बढ़ी, क्या है आज का सब्जी मंडी भाव
लखनऊ: कोरोनाकाल में यात्रियों की कम संख्या, 39 वोल्वो बस होगी बंद