कांग्रेस ने शुरू की यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया
- आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है. शुरुआत उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से की गई है. स्क्रीनिंग कमेटी की सदस्य और महाराष्ट्र के विधायक वर्षा गायकवाड प्रत्याशियों से मुलाकात कर सीधा संबंध कर रही हैं. वहीं जिन 100 सीटों पर कांग्रेस मुकाबले में है वहां टिकट पहले ही फाइनल किए जा चुके हैं. इसके बाद लगभग 150 सीटों पर जमीनी कार्यकर्ताओं को टिकट देने की बात चल रही है.

लखनऊ: विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है और रणनीति तैयार करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. शुरुआत उत्तर प्रदेश विधानसभा विधानसभा चुनाव से की गयी है. बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया संबंधित निवार्चन क्षेत्रों के स्थानीय नेताओं के साथ विचार-विमर्श के साथ शुरू हो गयी है और उम्मीदवारों के नामों पर विचार करने के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है.
जानकारी के मुताबिक स्क्रीनिंग कमेटी की सदस्य और महाराष्ट्र के विधायक वर्षा गायकवाड प्रत्याशियों से सीधा संबंध कर रही हैं. पूर्वी यूपी में गोरखपुर, बस्ती अयोध्या और बस्ती मंडल के सभी जिलों की विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों से वर्षा गायकवाड ने मुलाकात की है. बता दें कि प्रत्याशियों से मिलने से उन्होंने पहले संगठन के लोगों जिला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष फ्रंटल अध्यक्षों से मुलाकात की और उनका फीडबैक लिया. वहीं अब वर्षा गायकवाड धीरे-धीरे सभी प्रत्याशियों से मुलाकात कर रही हैं.
केशव मौर्य के बयान पर अखिलश यादव का तंज- कोई मंत्र, रथ यात्रा नहीं करेगा BJP की मदद
मालूम हो कि स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने सभी सीटों पर उम्मीदवारी तय करने से पहले सभी प्रत्याशियों से एक-एक कर मिलने की रूपरेखा तय की है. जिसके मद्देनजर ही महाराष्ट्र के विधायक वर्षा गायकवाड सभी प्रत्याशियों से सीधा संवाद कर रही हैं और उनसे मुलाकात कर रही हैं. बता दें कि जिन सीटों पर कांग्रेस मुकाबले में है वहां टिकट पहले ही फाइनल किये जा चुके हैं. करीब 100 सीटों पर कांग्रेस ने पहले ही उम्मीदवारों को टिकट दे दिया है. इसके बाद लगभग 150 सीटों पर कांग्रेस पार्टी की ओर से जमीनी कार्यकर्ताओं को टिकट देने की बात चल रही है.
अन्य खबरें
सर्राफा बाजार 2 दिसंबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, में सोना- चांदी में गिरावट
लखनऊ: ओमिक्रोन को लेकर PGI प्रसाशन अलर्ट, कोविड अस्पताल चालू करने की तैयारी तेज
लखनऊ के रैन बसेरा में धर्मांतरण का मामला, पीड़िता ने लगाई DM से गुहार
कोरोना टीकाकरण को लखनऊ वासी अलर्ट: 50 प्रतिशत लोगों को लगी वैक्सीन की दोनों डोज