आचार्य प्रमोद ने राजस्थान बेरोजगार युवकों के विरोध पर CM गहलोत पर किया हमला

Smart News Team, Last updated: Wed, 1st Dec 2021, 12:31 PM IST
  • राजस्थान के बेरोजगारों का आंदोलन अब देश भर में चर्चा का विषय बन गया है. अपनी मांगों को लेकर राजस्थान के बेरोजगार आज चार दिन से यूपी कांग्रेस मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं. इसी को लेकर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी ही सरकार को घेर लिया है.
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (फाइल फोटो)

राजस्थान. राजस्थान के बेरोजगारों का आंदोलन अब देश भर में चर्चा का विषय बन गया है. अपनी मांगों को लेकर राजस्थान के बेरोजगार आज चार दिन से यूपी कांग्रेस मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं, लेकिन अब तक प्रदेश सरकार और बेरोजगारों के बीच कोई बातचीत नहीं हो पाई है. वहीं बेरोजगार अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें प्रियंका गांधी की ओर से मिलने का समय नहीं दिया जा रहा है. वहीं इसी को लेकर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी ही सरकार को घेर लिया है.

एक ट्वीट के माध्यम से उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'उत्तर प्रदेश कांग्रेस के बाहर धरना दे रहे राजस्थान के बेरोज़गार प्रदर्शनकारियों से राजस्थान के सीएम आशोक गहलोत को तत्काल वार्ता कर समस्या का समाधान निकालना चाहिये,अपनी मुसीबत को प्रियंका गांधी के गले में डाल देना कदापि उचित नहीं है'.

UP सरकार जल्द बाटेंगी फ्री लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन, जानें कब और कैसे मिलेगा

प्रदर्शन को लेकर सैकड़ों युवा कड़ाके की ठंड में लखनऊ स्थित यूपी कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सड़कों पर सोने को मजबूर हैं. अनशन के कारण कई युवाओं की तबीयत बिगड़ चुकी है. कुछ लोग अस्पताल में भर्ती है, लेकिन राजस्थान के बेरोजगारों का उत्तर प्रदेश में धरना आज चौथे दिन भी जारी है.

लखनऊ जीका वायरस से हुआ मुक्त, राजधानी में अब एक भी संक्रमित मरीज नहीं

वायरल हो रही थी फेक तस्वीर

वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल होना शुरू हुई थी, जिसमें बड़ी तादाद में युवा खुले मैदान में सो रहे हैं. कुछ लोगों ने इस तस्वीर को साझा कर यह दावा किया है कि “युवाओं ने इस तरह भीषण ठंड में अपनी रात बिताई और सुबह परीक्षा केंद्र पहुंच पर पता चला की यूपीटीईटी परीक्षा रद्द हो गई है." लेकिन पड़ताल करने के बाद पता चला कि यह तस्वीर यूपीटीईटी का इंतजार कर रहे युवाओं की नहीं है, बल्कि राजस्थान के बेरोजगार युवाओं की है, जो 27 नवंबर को यूपी में प्रियंका गांधी वाड्रा के घर उनसे मिलने के लिए आए थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें