प्रियंका और राहुल के करीबी कांग्रेस नेता अल्लू मियां रंगदारी के मामले में लखनऊ से गिरफ्तार

Shubham Bajpai, Last updated: Sun, 24th Oct 2021, 7:31 PM IST
  • लखनऊ में रंगदारी के मामले में कांग्रेस नेता अल्लू मियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अल्लू मियां पर एक जमीन पर कब्जा करने के मामले में दर्ज एफआईआर पर कार्रवाई करते हुए वजीरगंज थाने ने अल्लू मियां को गिरफ्तार किया है. अल्लू मियां कांग्रेस सासंद राहुल व प्रियंका गांधी के काफी करीबी माने जाते हैं.
प्रियंका व राहुल के करीबी अल्लू मियां रंगदारी के मामले में लखनऊ से गिरफ्तार ( फोटो सभार लाइव हिंदुस्तान)

लखनऊ. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रफीक उर्फ अल्लू मियां को लखनऊ पुलिस ने रंगदारी और जमीन पर कब्जा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. लखनऊ में अल्लू मियां की गिरफ्तारी के बाद से भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है. भाजपा ने हमला बोलते हुए अल्लू पर प्रियंका और राहुल का आशीर्वाद होने की बात कही. अल्लू मियां रायबरेली के साथ अमेठी की राजनीति में काफी सक्रिय हैं और उनको कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का करीबी माना जाता है.

बता दें कि अल्लू मियां कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा में शामिल होने लखनऊ पहुंचे थे. जिस दौरान वंजीरगंज पुलिस ने जमीन कब्जा करने और रंगदारी के मामले में अल्लू को अरेस्ट कर लिया.

UP : युवाओं पर मेहरबान यूपी सरकार, नवंबर से बांटेगी फ्री टेबलेट-लैपटॉप

जमीन पर कब्जा करने को लेकर अल्लू के साथ बेटे और पत्नी पर भी मामला दर्ज

जानकारी अनुसार, केसरबाग निवासी वैभव श्रीवास्तव ने 4500 वर्ग फुट एक प्लाट खरीदा था. जिसमें 2018 से अल्लू मियां और उसका बेटा कब्जे किए हुए हैं और निर्माण करवाने पर वैभव के साथ मारपीट कर रहे थे. जिसको लेकर वैभव ने गोमतीनगर थाने में अल्लू मियां, उनकी पत्नी मेहरुन्निसा, और बेटे आदिल रशीद के खिलाफ 2020 में केस दर्ज कराया.

फर्जी रजिस्ट्री कराकर किया कब्जा

पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि जिस जमीन पर अल्लू अपना कब्जा बता रहे हैं उसमें समिति के सचिव की फोटो लगाकर अल्लू ने अपनी पत्नी के नाम फर्जी रजिस्ट्री करवा ली थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अल्लू को गिरफ्तार कर लिया.

सावधान ! लखनऊ में काम दिलाने का झांसा देकर युवती का बनाया वीडियो, अब कर रहे हैं ब्लैकमेल

भाजपा ने ट्वीट कर अल्लू पर बताया राहुल प्रियंका का आशीर्वाद

प्रदेश भाजपा ने अपने ट्विटर पेज से अल्लू मियां के मामले में ट्वीट कर कांग्रेस, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर जमकर हमला बोला. भाजपा ने ट्वीट किया कि जालसाजी और रंगदारी के मामले में कांग्रेस नेता भूमाफिया अल्लू मियां धरे गए. वैसे प्रियंका वाड्रा और राहुल जी का लम्बे समय से इनपर विशेष आशीर्वाद बना रहा है. परदे हट रहे हैं, असलियत सामने आ रही है! वहीं, भाजपा ने अल्लू मियां के साथ दोनों नेताओं की तस्वीर भी शेयर की. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें