प्रियंका गांधी का लखनऊ पहुंचे PM मोदी से सवाल- कब होगी किसानों को कुचलने वाले की गिरफ्तारी

Prachi Tandon, Last updated: Tue, 5th Oct 2021, 12:07 PM IST
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लखनऊ पहुंचे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी से सवाल करते हुए वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होनें कहा विपक्ष के नेताओं को बिना एफआईआर के हिरासत में रखा है. किसानों को कुचलने वाले के गिरफ्तारी कब होगी.
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके पीएम मोदी से सवाल किया है.(फोटो सोर्स-प्रियंका गांधी ट्वीटर वीडियो)

लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है. प्रियंका गांधी ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी से पूछा ‘आप आजादी का अमृत उत्सव मनाने के लिए लखनऊ आ रहे हैं’. इसके बाद प्रियंका गांधी ने लखीमपुर खीरी का वीडियो दिखाते हुए पीएम से सवाल किया ‘क्या आपने यह वीडियो देखा है’. इसके बाद उन्होनें कहा कि ‘आपकी सरकार के एक मंत्री के बेटे को किसानों को अपनी गाड़ी के नीचे कुचलते हुए दिखाता है. प्रियंका गांधी ने कहा कि इस वीडियो को देखिए और बताइए कि इस मंत्री को बर्खास्त क्यों नहीं किया गया है.’

प्रियंका गांधी ने वीडियो में पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि ‘अभी तक मंत्री के बेटे को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है’. कांग्रेस महासचिव ने इसी के साथ कहा कि ‘मेरे जैसे विपक्ष के नेताओं को तो आपने हिरासत में बिना किसी ऑर्डर, बगैर किसी एफआईआर के रखा है’. प्रियंका ने पीएम मोदी से सवाल किया ‘मैं जानना चाहती हूं कि यह आदमी आजाद क्यों हैं’. प्रियंका गांधी ने इसी के साथ कहा कि ‘आज जब आप मंच पर बैठे रहेंगे तो आप याद करिए कि आजादी हमें किसानों ने दिलवाई. आज भी इस देश की सुरक्षा सीमाओं पर किसानों के बेटे करते हैं. किसान महीनों से त्रस्त हैं. अपनी आवाज उठा रहे हैं और आप नाकार रहे हैं.' 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वीडियो में पीएम मोदी से आग्रह करते हुए कहा ‘लखीमपुर आइए, जो अन्नदाता है, जो आत्मा है देश की उनकी पीड़ा समझिए-सुनिए. इनकी सुरक्षा करना आपका धर्म है. जिस संविधान पर आपने शपथ ली उसका धर्म है और उसके प्रति आपका कर्तव्य है. ’ 

Video : लखीमपुर में किसानों को गाड़ी से कुचलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बता दें कि कांग्रेस महासचिव लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों के परिवार से मिलने के लिए निकली थीं. लेकिन यूपी पुलिस ने लखीमपुर खीरी पहुंचने से पहले ही उन्हें हिरासत में ले लिया था. प्रियंका गांधी को पीएसी के गेस्ट हाउस में रखा गया है. वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता भी बाहर जुटे हुए हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रियंका की रिहाई की मांग को लेकर शासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें