प्रियंका गांधी दतिया पहुंचीं, पीतांबरा पीठ में पूजा-दर्शन कर लगाया 15 मिनट ध्यान

Shubham Bajpai, Last updated: Fri, 29th Oct 2021, 5:00 PM IST
  • कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ललितपुर दौरे के दौरान दतिया पहुंचीं. प्रियांका ने दतिया में स्थित पीतांबरा पीठ में दर्शन किए. इस दौरान मंदिर में प्रियंका ने 15 मिनट ध्यान भी लगाया. फिर वो लखनऊ के लिए रवाना हो गईं. प्रियंका यूपी चुनाव को लेकर लगातार दौरे पर हैं.
दतिया पहुंची प्रियंका गांधी, पीतांबरा पीठ में दर्शन कर लगाया 15 मिनट ध्यान

लखनऊ. यूपी चुनाव से पहले सभी पार्टी के नेता मंदिरों की परिक्रमा कर रहे हैं. सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चल पड़े कई दल के नेता प्रदेश में अयोध्या से लेकर काशी तक लगातार दौड़ लगा रहे हैं. इसी बीच शुक्रवार को ललितपुर दौरे पर पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अचानक दतिया पहुंच गईं. यहां पर उन्होंने पीतांबरा पीठ में दर्शन कर पूजा की. इस दौरान उन्होंने करीब 15 मिनट ध्यान भी लगाया. जिसके बाद वो लखनऊ रवाना हो गईं.

आधा घंटे मंदिर में रूक किया पूजन और लगाया ध्यान

पीतांबर पीठ पहुंच प्रियंका गांधी ने पहले मां के दर्शन करके उनका पूजन अर्चना की. इस दौरान उन्होंने शिवलिंग में जल चढ़ाकर मंदिर परिसर में करीब 15 मिनट ध्यान भी लगाया. इस दौरान मंदिर के पुजारी ने प्रियंका को आशीर्वाद के तौर पर मां को चढ़ाया हार पहनाया. प्रियंका करीब आधा घंटे तक मंदिर में रुकी. इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मंदिर पहुंच गए. जिनसे प्रियंका ने उनसे मुलाकात की और उनकी समस्याओं को भी सुना.

TAVR तकनीक से हुई दिल की सर्जरी, 4 घंटे के बजाए 45 मिनट में ऑपरेशन सफल

आमजन की तरह किया पूजा अर्चना

प्रियंका ने इस दौरान आमजन की तरह गर्भगृह में जाने के बजाए बाहर से मां के दर्शन कर पूजा अर्चना की. इस दौरान मंदिर में आमजन के आने पर रोक लगा दी गई. मंदिर परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

योगी सरकार को दिल्ली HC की फटकार- गैरकानूनी अरेस्ट यूपी में चलता होगा, यहां नहीं

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाली है. लगातार प्रदेश दौरे पर निकलीं प्रियंका इससे पहले भी लेटे हुए हनुमान समेत कई मंदिरों के दर्शन को जा चुकी हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी इससे पहले अयोध्या में रामजन्मभूमि के दर्शन करने आ चुके हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें