प्रियंका गांधी का BJP सरकार पर वार, बोलीं- इसमें केवल स्मार्ट मीटर और स्मार्ट लूट बनी
- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुरादाबाद प्रतिज्ञा रैली किया. जहां पर प्रियंका ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया. प्रियंका ने कहा कि आपको कहा गया था कि मुरादाबाद को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा। लेकिन एक ही चीज स्मार्ट बनी है, वह है स्मार्ट मीटर और स्मार्ट लूट.

लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुरादाबाद में प्रतिज्ञा रैली किया. जहां पर प्रियंका गांधी बीजपी सरकार पर महंगाई को लेकर जमकर हमला किया. प्रियंका गांधी ने कहा कि बिजली कितनी महंगी हो गई है. आटा, मोबाइल का डाटा, जीवन बीमा, सरसों का तेल, पेट्रोल-डीजल हद से ज्यादा महंगाई है. आपको बड़ी-बड़ी बिल मिलते है. प्रियंका ने कहा कि यह एक ऐसा शहर है जहां उद्योग है. आप सब जानते है कि बिजली का कमर्शियल रेट कितना है. और इसकी वजह से कितना नुकसान हो रहा है. आपको कहा गया था मुरादाबाद को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा. लेकिन एक ही चीज बना है स्मार्ट मीटर और स्मार्ट लूट.
प्रियंका गांधी ने इस रैली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आठ हजार करोड़ के विमान में चलते है. चार करोड़ गन्ना किसानों का भुगतान नहीं करते है. नोटबंदी और जीएसटी से देश बर्बाद हो गया है. कारोबार मंदा हो गया है. बिजली महंगी, कच्चा माल महंगा, डीजल-पेट्रोल महंगा हो गया है. महंगाई से घर का बजट समेत खेती किसानी चौपट हो गई है. साथ ही कहा कि यूपी में जाति और संप्रदाय पर आधारित राजनीति हो रही है.
महंगाई बेतहाशा बढ़ती जा रही है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 2, 2021
महंगाई की सबसे ज्यादा मार मेरी बहनों पर पड़ रही है। pic.twitter.com/mBplNNxj7R
UP चुनाव से पहले प्रियंका गांधी मुरादाबाद में लड़कियों को बाटेंगी पिंक स्कूटी
प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी जमकर वार किया. प्रियंका ने कहा कि सीएम योगी बयान देते है कि यूपी नौकरियां बहुत है नौकरी योग्य युवा नहीं. मैं जहां जाती हूं वहां पर आईटीआई, एमए-बीए पास युवा बेरोजगार घूम रहे है. प्रियंका ने आगे कहा कि लखनऊ में एक वाल्मीकि बस्ती की महिला ने मुझे बताया कि उसकी बेटी आईटीआई पास है लेकिन वह नौकरी के लिए भटक रही है. वहीं उस कॉलोनी में ऐसे कई युवा बेरोजगार है. इस रैली में प्रियंका ने महिलाओं को स्कूटी और स्मार्ट मोबाइल फोन देने का वादा किया.
अन्य खबरें
ट्रेन पहले से थी रद्द, अब कोहरे के चलते लखनऊ-आगरा फ्लाइट 26 दिसंबर तक हो गई निरस्त
देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया लखनऊ, युवक पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती
लखनऊ कांग्रेस दफ्तर के बाहर धरने पर बैठीं राजस्थान की दो लड़कियों की तबियत बिगड़ी
कोरोना टीकाकरण को लखनऊ वासी अलर्ट: 50 प्रतिशत लोगों को लगी वैक्सीन की दोनों डोज