प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, बोलीं- फिजूल की बात का क्या जवाब

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Mon, 21st Feb 2022, 4:07 PM IST
  • कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सोमवार को लखनऊ के चिनहट में यूपी विधानसभा चुनाव के लिए रोड शो किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिजूल की बात करते है. फिजूल की बात का क्या जवाब दिया जाए.
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, बोलीं- फिजूल की बात का क्या जवाब (ANI Photo)

लखनऊ. कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने लखनऊ के चिनहट में रोड शो किया. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए रोड शो में प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसी. प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि  वो एकदम फिजूल की बात कर रहे हैं. मुझे फिजूल की बात का जवाब देने की जरूरत नहीं. प्रियंका गांधी ने इसके साथ ही कहा कि यूपी में चुनाव है इसलिए वो फिजूल की बातें कर रहे है.

प्रियंका गांधी ने लखनऊ में रोड शो करने के बाद पत्रकरों से बात की, इस दौरान प्रियंका ने कहा कि छोटे दुकानदारों की हालत खराब है, बेरोजगारी चरम पर है. आम आदमी परेशान है. पीएम मोदी उनकी बातें नहीं करते है. प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि  प्रधानमंत्री ने रविवार को हरदोई में कहा था कि कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखते हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अच्छी तरह से जानते हैं कि ये सच नहीं है. उन्हें महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करनी चाहिए, लेकिन वह उन मुद्दों पर बात कर रहे हैं. जिनका कोई सरोकार नहीं है.

Video: पीएम मोदी ने मंच पर छुए बीजेपी जिलाध्यक्ष के पैर, जानें क्या था इसके पीछे कारण

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि सरकारी पदों के खाली होने के बावजूद यूपी में बेरोजगारी है. पीएम मोदी इस पर बात नहीं करते हैं. गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने महंगाई, बेरोजगारी और आवारा जानवरों पर कुछ नहीं बोले. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने आवारा जानवरों की समस्या का समाधान कर दिया है. प्रियंका गांधी ने चिनहट इलाके में बख्शी का तालाब सीट  प्रत्याशी लल्लन कुमार के लिए यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार किया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें