कांग्रेस नेता राहुल गांधी का योगी आदित्यनाथ पर तंज, कहा जो नफरत करे, वह योगी कैसा!
- यूपी विधानसभा 2022 चुनाव से पहले सभी पार्टी के नेता सक्रिय हो गए हैं. लगातार नेताओं के बीज जुबानी जंग जारी है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी यूपी चुनाव को लेकर मोर्चा खोल दिया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है. राहुल ने कहा कि जो नफरत करे, वह योगी कैसा.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सभी राजनीति दल तैयारियों में जुट गए हैं. चुनाव से पहले सभी राजनेता हिंदू-मुस्लिम को मुद्दा बनाकर राजनीति कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी चुनाव को लेकर मोर्चा खोल दिया है. वो लगातार ट्वीट करके प्रदेश की भाजपा सरकार को घेर रहे हैं. इसी बीच राहुल गांधी ने आज ट्वीट करके यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने ट्वीट करके लिखा कि जो नफरत करे, वो कैसा योगी! वहीं, राहुल गांधी इससे पहले भी सरकार पर हमला करते हुए लगातार ट्वीट कर रहे हैं. अभी तक कांग्रेस में प्रिंयका गांधी के बाद राहुल गांधी की सक्रियता बता रही है कि राहुल जल्द ही यूपी चुनाव को लेकर सक्रिय हो सकते हैं.
तुम हिंदू सिख ईसाई न मुसलमान के हो
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इससे पहले बिना किसी पार्टी और नेता का नाम लिए बगैर ट्वीट किया. राहुल ने लिखा कि तुम हिंदू सिख ईसाई न मुसलमान के हो, बस मित्रों के हो, ना देश ना इंसान के हो. वहीं, इससे पहले राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर ट्वीट किया. राहुल ने लिखा कि भाजपा सरकार का विकास ऐसा कि रविवार-सोमवार का फर्क ही खत्म कर दिय नौकरी ही नहीं है तो क्या संडे, क्या मंडे.
सीएम योगी के अब्बाजान बयान पर भी मचा हुआ घमासान
प्रदेश में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अब्बाजान वाले बयान को लेकर भी घमासान मचा हुआ है. इसी बीच संत कबीर नगर में सपा पर बिना नाम लिए योगी ने हमला बोला. योगी ने कहा कि अब्बाजान कहने वाले गरीबों की नौकरी पर डाका डालते थे. पूरा परिवार झोला लेकर वसूली के लिए निकल पड़ता था. अब्बाजान कहने वाले राशन हजम कर जाते थे. राशन नेपाल और बांग्लादेश पहुंच जाता था. आज जो गरीबों का राशन निगलेगा, वह जेल चला जाएगा.
AAP का UP चुनाव 2022 मिशन, संजय सिंह मनीष सिसोदिया आज अयोध्या में निकालेंगे तिरंगा यात्रा
बता दें कि यूपी चुनाव को लेकर सपा बसपा समेत सभी विपक्ष की पार्टियां चुनाव मोड में आ गई हैं. जिसको लेकर सभी दल सत्ता में काबिज भाजपा सरकार पर हमला बोल रही है. इससे पहले प्रियंका गांधी ने अपने यूपी दौरे और उससे पहले कई ट्वीट कर सरकार की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठाए हैं.
अन्य खबरें
सरकार के खिलाफ झूठे प्रचार को लेकर सख्त हुए CM योगी, कराएंगे जिला स्तर पर मीडिया वर्कशॉप
AAP का UP चुनाव 2022 मिशन, संजय सिंह मनीष सिसोदिया आज अयोध्या में निकालेंगे तिरंगा यात्रा