पोलिंग एजेंट से दुर्व्यवहार मामले में कांग्रेस नेता राज बब्बर के खिलाफ MP-MLA कोर्ट में गवाही

ABHINAV AZAD, Last updated: Tue, 14th Sep 2021, 4:20 PM IST
  • तत्कालीन समाजवादी पार्टी कैंडिडेट राज बब्बर पर मतदान केंद्र में घुसकर मतदान प्रभावित करने और पोलिंग एजेंट से दुर्व्यवहार करने का आरोप है. डॉ. एसएन कालरा की गवाही के बाद एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय ने अगली सुनवाई की तारीख 28 सितंबर तय की है.
राज बब्बर पर मतदान केंद्र में घुसकर मतदान प्रभावित करने और पोलिंग एजेंट से दुर्व्यवहार करने का आरोप है.

लखनऊ. कांग्रेसी नेता राज बब्बर समेत अन्य पर चल रहे मुकदमे पर डॉ. एसएन कालरा की गवाही हुई. दरअसल, तत्कालीन समाजवादी पार्टी कैंडिडेट राज बब्बर पर मतदान केंद्र में घुसकर मतदान प्रभावित करने और पोलिंग एजेंट से दुर्व्यवहार करने का आरोप है. डॉ. एसएन कालरा की गवाही के बाद एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय ने अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी है. इस मामले पर अगली सुनवाई अब 28 सितंबर को होगी.

गौरतलब है कि यह मामला साल 1996 का है. मामले में मतदान अधिकारी श्रीकृष्ण सिंह राणा ने वजीरगंज थाने में राज बब्बर, अरविंद यादव समेत कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मतदान अधिकारी ने अपनी इस रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि राज बब्बर अपने समर्थकों के साथ मतदान केंद्र में जबरन घुस आए. उन्होंने राज बब्बर पर सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने के साथ ही ड्यूटी पर मौजूद लोगों से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया.

'अब्बाजान' कहने पर CM योगी के खिलाफ मुजफ्फरपुर CJM कोर्ट में परिवाद

बताते चलें कि इस दौरान मतदान अधिकारी श्रीकृष्ण के अलावा पोलिंग एजेंट शिव कुमार सिंह को चोटें आई थीं. जिसके बाद राज बब्बर व अरविंद यादव के खिलाफ 23 मार्च 1996 को आरोप पत्र दाखिल किया गया था. जिसके बाद इस मामले में 8 अप्रैल 2003 को कोर्ट ने संज्ञान लेकर दोनों आरोपियों को न्यायालय में तलब किया था. दरअसल, 25 साल इस पुराने मामले में सोमवार को सुनवाई के दौरान दोनों आरोपियों की ओर से हाजिरी माफी प्रार्थना पत्र दिया गया. जिसके बाद अदालत ने दोनों आरोपियों की ओर से दिए गए हाजिरी माफी प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें