कांग्रेस नेता ने पत्र लिखकर योगी सरकार पर साधा निशाना

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Nov 2020, 6:11 PM IST
  • कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने सीएम योगी को पत्र लिखकर प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ प्रदूषण की समस्याओं को लेकर प्रभावी कार्रवाई करने की अपील की है.
कांग्रेस

लखनऊ: कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ प्रदूषण की समस्याओं को लेकर प्रभावी कार्रवाई करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर सरकार इन मामलों में ठोस कार्रवाई नहीं करती है. तो वे सड़क पर उतरेंगे.

कांग्रेस नेता ने सीएम योगी को पत्र लिखकर कहा है कि देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के शहर भयावह प्रदूषण की चपेट में हैं. सरकार प्रदूषण पर अपनी नाकामी छुपाने के लिए किसानों को प्रताड़ित कर रही है. उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है. 

दीपक सिंह ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद जिस तरह हत्या, बलात्कार और अपहरण के मामले बढ़े हैं उसी तरह प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि कहीं यह सरकार की रणनीति तो नहीं, प्रदेश में 3 महीने सिर्फ प्रदूषण-प्रदूषण चलता रहे और सरकार से इन मुद्दों पर सवाल ही न हों?

CM योगी का बड़ा फैसला- हेड कांस्‍टेबलों के डिमोशन का आदेश वापस

उन्होंने सीएम योगी से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री प्रदूषण संबंधी समस्या पर गंभीरतापूर्वक विचार कर ठोस कार्रवाई करने का कष्ट करें. अन्यथा कोविड-19 और दूषित पर्यावरण के खिलाफ वे सड़क पर उतरेंगे.

लखनऊ: यूपी सरकार ने किया ऐलान, दिवाली पर 14.82 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें