लखनऊ: कांग्रेस ने मैनिफेस्टो, पंचायत राज चुनाव समेत कई नई कमेटियों का किया गठन

Smart News Team, Last updated: Mon, 7th Sep 2020, 9:05 AM IST
  • यूपी में रविवार को कांग्रेस ने कई कमेटियों का गठन किया है. जिसमें मैनिफेस्टो कमेटी से लेकर पंचायत राज चुनाव कमेटी की घोषणा की गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर कमेटी में सदस्य होंगे.
कांग्रेस ने मैनिफेस्टो, पंचायत राज चुनाव समेत कई नई कमेटियों का किया गठन

लखनऊ. यूपी में कांग्रेस ने रविवार को कई कमेटियों की घोषणा की है. कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कमेटियों की घोषणा की है. इनमें घोषणापत्र कमेटी, संपर्क समिति, सदस्यता, कम्युनिकेशन एडवाइजरी कमेटी आदि शामिल हैं. 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर कमेटी के सदस्य होंगे. घोषणा पत्र कमेटी में पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद, राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया, विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता आराधना मिश्र मोना, विवेक बंसल, सुप्रिया श्रीनेत अमिताभा दुबे को शामिल किया गया है. कमेटी में वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, प्रदीप जैन आदित्य आदि को शामिल किया गया है. यूपी में कांग्रेस के सभी उपाध्यक्ष इसके सदस्य होंगे. 

सदस्यता कमेटी में अनुग्रह नारायण सिंह, अजय कपूर, बीएल खबरी, मो मुकीन, कमल किशोर राय को शामिल किया गया है. कार्यक्रम क्रियान्वयन कमेटी में 9 सदस्यों को शामिल किया गया है. मीडिया कमेटी में राशिद अल्वी समेत 7 लोगों को शामिल किया गया है. 

लखनऊ: पशुधन घोटाले में राज्यमंत्री जय प्रकाश से पूछताछ, DIG निलंबन के बाद सख्ती

प्रशिक्षण कमेटी में पूर्व सांसद निर्मल खत्री, हरेंद्र अग्रवाल समेत 5 और लोगों को शामिल किया गया है. इसी के साथ आगामी पंचायत चुनावों के लिए पंचायती राज चुनाव कमेटी में राजेश मिश्र, जफर अली नकवी आदि को शामिल किया गया. राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के अध्यक्ष को इस कमेटी के सदस्य होंगे. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें