महिला सुरक्षा मुद्दे पर कांग्रेस का मार्च, मुनव्वर राना की बेटी गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Thu, 5th Nov 2020, 7:30 PM IST
राजधानी लखनऊ में महिला उत्पीड़न के खिलाफ परिवर्तन चौक से विधान सभा तक मार्च निकाल रहे कांग्रेस नेता और कार्यकताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. इस मार्च में शायर मुनव्वर राना की बेटी उरुषा राना भी शामिल हुई थी.
मार्च निकाल रहे कोंग्रेसियों को परिवर्तन चौक पर रोकती पुलिस

यूपी की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस में हिरासत में लिए गए कोंग्रेसी महिला उत्पीड़न के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे थे. कोंग्रेसियों ने परिवर्तन चौक से विधान सभा तक महिला उत्पीड़न मुद्दे पर मार्च निकाल रहे थे. मार्च के दौरान जब वह परिवर्तन रैली पहुंचे तब पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया गया. कोंग्रेसी नेता और कार्यकताओं के साथ मार्च में मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी उरूष राना भी शामिल थी.

5 दिन पढ़ेंगे, एक दिन हुनर सीखेंगे छात्र, शिक्षा विभाग तैयार कर रहा प्लान

पुलिस में हिरासत में लिए जाने के बाद कोंग्रेसी नेताओ ने बताया कि प्रदेश में अपराध अपनी चरम सिमा पर पहुंच गया है. यहां पर महिलाओं की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उनकी सुरक्षा खतरे में है. योगी सरकार प्रदेश के क़ानूनी व्यवस्था को सही से संभाल नहीं पा रही है. अपराधियों के सामने पुलिस अपने हाथ बांधकर कड़ी है और अपराधी खुले आम घूम रहे है.

कोंग्रेश नेताओं ने आगे बताया कि वह शांति तरिके से परिवर्तन चौक से विधान सभा तक मार्च निकाल रहे थे. हम लोग महिलाओं के साथ प्रदेश में हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ मार्च निकाल रहे थे. लेकिन हमे पुलिस ने परिवर्तन चौक पर पहुंचने पर ही रोक दिया और हमारे कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया.

यूपी: दीवाली पर चीनी और ज्यादा प्रदूषण वाले पटाखों की बिक्री पर लगेगी रोक

मार्च निकाल रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने विधान सभा के सामने पहुंचने से पहले ही परिवर्तन चौक पर रोक लिया. पुलिस ने मार्च निकाल रहे कोंग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को चौक पर घेरा और हिरासत में ले लिया. प्रदर्शनकारियों को रोकने के दौरान पुलिस और कोंग्रेसियों के बीच झड़प भी हुई. सभी मार्च निकाल रहे प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करके ईको गार्डेन ले जाया गया. इस मार्च में कोंग्रेश के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता शामिल हुए थे. इस मार्च में मुनव्वर राना की बेटी उरुषा भी शामिल हुई थी, जिन्हे बाकियो के साथ हिरासत में लेकर ईको गार्डेन ले जाया गया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें