योगी सरकार पर प्रियंका गांधी का हमला, कहा- अपराध मुक्त की जगह अपराध युक्त बना दिया उत्तर प्रदेश
- कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके कहा कि यूपी को अपराध मुक्त करने का वादा किया था सीएम योगी ने लेकिन उसे अब अपराध युक्त बना दिया है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट के जरिए हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके लिखा है कि एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार महिलाओं व दलितों के खिलाफ अपराध, हत्या व अपहरण के मामलों में और हिंसक अपराधों के मामले में उप्र टॉप पर है. उप्र सरकार के दावों के ठीक उलट उत्तर प्रदेश में अपराध राज चरम पर है. इसके साथ ही प्रियंका ने उत्तर प्रदेश में हुए अपराधों को लेकर एक डाटा भी शेयर किया है. प्रियंका ने लिखा कि अपराध मुक्त प्रदेश का वादा था मुख्यमंत्री जी ने यूपी को अपराध युक्त प्रदेश बना दिया है.
प्रियंका गांधी ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) का डाटा शेयर करते हुए बाताय कि यूपी हत्याओं (3779) में टॉप पर है. इसके साथ ही दलितों के खिलाफ अपराध (12174) में भी टॉप पर है, सबसे अधिक अपहरण (12913), महिलाओं के खिलाफ अपराध (49385) और हिंसक अपराध में यूपी टॉप पर है जिसमें प्रदेश में 51983 केस दर्ज किए गए हैं. जिस प्रदेश के लिए योगी सरकार सुरक्षा को लेकर बातें करती है उसी प्रदेश में यह सब हुआ है. हैरानी की बात तो ये है कि उत्तर प्रदेश अपराध की कई श्रेणियों में आगे है.
एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार महिलाओं व दलितों के खिलाफ अपराध, हत्या व अपहरण के मामलों में और हिंसक अपराधों के मामले में उप्र टॉप पर है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 18, 2021
उप्र सरकार के दावों के ठीक उलट उत्तरप्रदेश में अपराधराज चरम पर है। pic.twitter.com/gJxk75c092
एनसीआरबी के साल 2020 के आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में हत्या के 3779 मामले दर्ज किए गए है. इसके बाद दूसरा नंबर बिहार का हैं जहां पर हत्या के 3,150 केस दर्ज हैं. इसके साथ ही रेप के मामलों में उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर है. वहीं पूरे देश में पिछले साल 2019 की तुलना में 2020 में 19 प्रतिशत अपहरण के केस कम हुए है, साल 2020 में अपहरण के 84,805 केस दर्ज हुए हैं. हालांकि अपहरण के सबसे अधिक केस उत्तर प्रदेश में ही जो कि साल 2020 में 12,913 हैं.
अन्य खबरें
CBSE CTET Exam 2021: सीटीईटी परीक्षा की तारीखें घोषित, 20 सितंबर से आवेदन शुरू
आईएसआई-अंडरवर्ल्ड टेरर मॉड्यूल: आतंकी ओसामा का चाचा हुमैद उर रहमान प्रयागराज से गिरफ्तार