यूपी में योगी सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर प्रियंका गांधी का हमला, कहा- फिर झूठ और सिर्फ झूठ

Ankul Kaushik, Last updated: Sun, 19th Sep 2021, 3:01 PM IST
  • उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज रविवार को प्रदेश में अपने साढ़े चार साल पूरे होने पर रिपोर्ट कार्ड जारी किया.  सीएम योगी के रिपोर्ट कार्ड पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके हमला किया है. प्रियंका ने कहा कि यूपी सरकार 4.5 सालों पर जनता के सवालों का जवाब दे.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, फोटो क्रेडिट (प्रियंका गांधी ट्विटर)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने में प्रदेश बीजेपी सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर आज रविवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉनफ्रेंस आयोजित की. इस दौरान सीएम योगी ने बीजेपी सरकार द्वारा प्रदेश में हुए विकास कार्यों को लेकर एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया. यूपी सरकार के इस रिपोर्ट कार्ड पर कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके हमला किया है. प्रियंका ने ट्वीट करके लिखा- उप्र सरकार को चाहिए था कि 4.5 सालों पर जनता के सवालों का जवाब दे, लेकिन नहीं. फिर झूठ, झूठ और सिर्फ झूठ. लाखों खाली पदों पर नौकरियां देने और लटकी भर्तियां कराने पर. किसान को गन्ना, गेहूं, धान, आलू के दाम देने में. बिजली के दाम कम करने में और महंगाई रोकने में उप्र सरकार फेल रही.

इसके आगे प्रियंका ने एक ट्वीट करके कहा लिखा- उत्तरप्रदेश को क्या बनाया भाजपा सरकार ने- कुपोषण में नंबर 1 महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर 1. अपहरण के मामले में नंबर 1. हत्या के मामलों में नंबर 1. दलितों के खिलाफ अपराध के मामले में नंबर 1. इससे पहले प्रियंका ने एनसीआरबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए योगी सरकार पर हमला किया था. प्रियंका ने लिखा था एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार महिलाओं व दलितों के खिलाफ अपराध, हत्या व अपहरण के मामलों में और हिंसक अपराधों के मामले में उप्र टॉप पर है. उप्र सरकार के दावों के ठीक उलट उत्तरप्रदेश में अपराधराज चरम पर है.

बहन-बेटियों की सुरक्षा BJP की प्राथमिकता, यूपी में एंटी रोमियो का गठन, पिंक बूथ बनाया: CM योगी

यूपी सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों को लेकर सीएम योगी ने लखनऊ में एक प्रेस कॉनफ्रेंस आयोजित की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यूपी सरकार ने मिशन शक्ति के पहले चरण में एंटी रोमियो स्क्वायड बनाकर हर बेटी-बहन को सुरक्षा की गारंटी दी. इसके बाद दूसरे चरण में प्रत्येक थानों में पिंक बूथ का गठन किया गया, एक महिला पुलिस अधिकारी वहां पर उनकी समस्याओं का समाधान करेगी. इसके साथ ही आज उत्तर प्रदेश में अपराधी या माफिया किसी भी जाति, मत या मजहब का हो, पूरी सख्ती के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें