कोरोना संकट में मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल से कमाए 2.5 लाख करोड़: प्रियंका गांधी
- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि एक साल में पेट्रोल 24 रुपए और डीजल 16 रुपए महंगा हो गया है. प्रियंका गांधी ने पोस्ट में लिखा कि कोरोना संकट में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाकर मोदी सरकार ने 2.5 लाख करोड़ कमाए हैं
लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने लिखा कि जब देश आपदा में था और लोग आर्थिक संकट झेल रहे थे तब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाकर 2.5 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं. पिछले एक साल में पेट्रोल 24 रुपए और डीजल 16 रुपए महंगा हो गया है.
कांग्रेस महासचिव ने पोस्ट में लिखा कि इससे आम लोगों को क्या मिला. दामों के बढ़ने की तुलना करते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा कि पिछले साल 6 जून 2020 को पेट्रोल का दाम 71 रुपए थे और इस साल 6 जून को 95 रुपए हो गया. 2020,6 जून को डीजल 69 रुपए था और इस साल ये 85 रुपए का हो गया है.
कुंए, नदी, झील में डूबने से हुई मौत पर योगी सरकार देगी मुआवजा, जानें डिटेल
जानकारी के लिए बता दें कि 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद से पेट्रोल-डीजल के 22 बार दाम बढ़ाए गए हैं. 16 बार केवल मई में रेट में बढ़ोतरी हुई है. बुधवार यानी 9 जून को भी पेट्रोल के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 26 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था. गुरुवार यानी 10 जून को पेट्रोल और डीजल के दामों में किसी तरह का इजाफा नहीं हुआ है.
अन्य खबरें
लखनऊ में सजायाफ्ता कैदी के बेटे की हत्या, निगरानी में लगे सिपाही पर आरोप
दोस्त की मौत के बाद 24 घंटे में पहुंचाई 5 लाख की मदद, ऐसे पेश की मिसाल
AICTE के नए नियमावली को कैबिनेट की मंजूरी, पॉलिटेक्निक में 2400 शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ
Weather Update : यूपी में इस दिन से मानसून दे सकता है दस्तक, जानें कब