Video: प्रियंका ने बताया- घर पर सोनिया गांधी उन्हें गुस्से, प्यार से क्या बुलाती हैं

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Wed, 19th Jan 2022, 3:10 PM IST
  • कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें प्रियंका गांधी इंस्टाग्राम के एक यूजर के सवाल घर पर सोनिया गांधी उन्हें गुस्से और प्यार से क्या बुलाती हैं का जवाब दे रही है.
प्रियंका गांधी ने बताया कि सोनिया गांधी उन्हें घर पर किस नाम से बुलाती है

लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं इसे लोग काफी पसंद भी कर रहे है. इस वीडियो में प्रियंका गांधी बता रही है कि उनकी मां व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गुस्सा होने पर क्या बुलाती है और प्यार से किस नाम से पुकारती है. प्रियंका गांधी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वहीं उन्होंने रील के कैप्शन में लिखा कि ये ये सवाल अच्छा था.

प्रियंका गांधी ने यूजर के सवाल सोनिया गांधी प्रियंका को गुस्से और प्यार से पुकारते का वीडियो पोस्ट किया है. प्रियंका गांधी वीडियो में सवाल का जवाब देते हुए कह रही है कि जब सोनिया गांधी उन्हें प्यार से प्री पुकारती है. वहीं जब वह गुस्सा होती है तो उन्हें प्रियंका कहकर पुकारती है. प्रियंका गांधी यूजर के सवाल का जवाब देते हुए वीडियो में मुस्कराती हुई भी दिखाई दे रही है. वहीं इस वीडियो को अभी तक 60 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो को 12 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है.

UP चुनाव नहीं लड़ेगी तृणमूल कांग्रेस, ममता करेंगी SP का प्रचार: किरणमय नंदा

दरअसल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आचार संहिता लागू है. जिसके चलते यूपी चुनाव के मद्देनजर सभी दल वर्चुअल प्रचार कर रहे है. यूपी चुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रचार के लिए प्रियंका गांधी ने भी कमर कस ली है. वह पार्टी के प्रचार के लिए और लोगों तक पानी बात पहुंचाने के लिए फेसबुक लाइव और इंस्टाग्राम लाइव कर लोगों से से जुड़ रही है. साथ ही इस दौरान लोगों के सवालों का भी जवाब दे रही है. लाइव के दौरान पूछे गए सवाल को ही प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जो काफी वायरल हो रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें