10 अक्टूबर से प्रियंका गांधी करेगी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार की शुरुआत

Naveen Kumar Mishra, Last updated: Sat, 2nd Oct 2021, 10:07 AM IST
  • कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पांच दिनों के दौरे पर राजधानी लखनऊ आयी हुई हैं. यूपी चुनाव का माहौल बनाने के लिए प्रियंका गांधी नवरात्री से प्रतिज्ञा यात्रा शुरू करने वाली हैं. प्रतिज्ञा यात्रा का शुरूआत आने वाले 10 अक्टूबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस से होगी.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा(फाइल फोटो)

लखनऊ। आने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर- सोर से तैयारी में जुटी हुई है. इस कड़ी में काग्रेस भी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही अपने बड़े नेताओँ को मैदान में उतार रही है. दरअसल कांग्रेस के यूपी प्रभारी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पांच दिनों के दौरे पर राजधानी लखनऊ आयी हुई हैं. यूपी चुनाव का माहौल बनाने के लिए प्रियंका गांधी नवरात्री से प्रतिज्ञा यात्रा शुरू करने वाली हैं. कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से करेगी.

बीच सड़क पर लगे बिजली के खंभे से टकराई युवक की बाइक, हुई मौत

मिशन-2022 को लेकर विशेष रणनीति

कांग्रेस के यूपी प्रभारी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पांच दिनों के दौरे पर यूपी की राजधानी लखनऊ आयी हुई हैं. इस दौरे के दौरान प्रियंका गांधी कांग्रेस संगठन से जुड़े पदाधिकारियों और स्थानीय नेताओँ के साथ अलग- अलग विषयों पर लगातार बैठक कर रहीं हैं. मिशन-2022 को पूरा करने को लेकर प्रियंका गांधी एक विशेष रणनीति के तहत अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिये नवरात्रि के अवसर पर प्रतिज्ञा यात्रा का शुरू करने वाली हैं. प्रतिज्ञा यात्रा का शुरूआत आने वाले 10 अक्टूबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में एक जनसभा के साथ होगी.

  बिहार कैबिनेट के 10 बड़े फैसले, शिक्षकों, आटो चालकों समेत लाखों लोगों पर पड़ेगा असर

पांच जगहों से निकलेगी प्रतिज्ञा यात्रा

काग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा यात्रा के लिए तय स्थान, रास्ते, तिथि और मुख्य मुद्दों की समीक्षा करके अपनी अंतिम मुहर लगा दी है. प्रतिज्ञा यात्रा के दौरान यूपी के पांच अलग-अलग हिस्सों जैसे- बनारस, अयोध्या, सहारनपुर, आगरा और झांसी से ‘कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा: हम वचन निभायेंगे’ के नाम से एक बस यात्रा निकालेगी. कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा लगभग बारह हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगी. कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा बड़े गांवों और कस्बों से होकर गुजरेगी. कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा का नेतृत्व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का पैनल करेगी.

वाराणसी में जाम से निजात दिलाने को नगर निगम ने अवैध कब्जों पर चलाई जेसीबी

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें