प्रदेश में कांग्रेस आज से चलाएगी हस्ताक्षर अभियान
- यूपी में कांग्रेस 19 नवंबर से 6 दिसम्बर तक अनुसूचित जाति के विभाग के प्रातीय चेयरमैन आलोक प्रसाद की रिहाई के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाएगी.

लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश में बढ़ते दलित उत्पीड़न, बलात्कार, हत्या की जिम्मेदार राज्य सरकार है. प्रदेश में आरक्षण और संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. यूपी की जनता विचार कर रही है कि वह किसको अपना प्रतिनिधित्व सौंपे.
उन्होंने कहा कि अभी हम सबके लिए आत्मचिंतन का विषय है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जाति विभाग की बैठक के संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमें अपना संख्या बल बढ़ाना होगा ताकि हम एकजुट होकर तानाशाह सरकार को मुंहतोड़ जवाब दे सकें. उन्होंने प्रकोष्ठ के प्रांतीय चेरयमैन आलोक प्रसाध की अलोकतांत्रिक गिरफ्तारी की निन्दा की.
महापर्व छठ पूजा शुरू, बिना मास्क पूजा स्थल पर जाने की अनुमति नहीं
कांग्रेस 19 नवंबर से 6 दिसम्बर तक अनुसूचित जाति के विभाग के प्रातीय चेयरमैन आलोक प्रसाद की रिहाई के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाएगी. जिलेवार दस हजार हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा गया है. 22 नवम्बर को मण्डलवार प्रदर्शन किया जाएगा और 24 नवम्बर हर जिले में प्रेसवार्ता की जाएगी, जिसमें प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
यूपी: वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान शुरू, 15 दिसंबर तक मतदाता बनने का मौका
अन्य खबरें
पशुपालन फर्जीवाड़ा: पुलिस रिमाण्ड के तीन दिन बाद मोंटी को भेजा जेल, DIG अभी फरार
पुलिस की बंदूक के साथ बदमाश ने सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, हुआ बवाल
लखनऊ, आगरा, वाराणसी, कानपुर और मेरठ में आज 19 नवंबर का वायु प्रदूषण AQI लेवल
लखनऊ: कोरोना पर काबू पाने के लिए प्रदेश भर में चलेगा टारगेट सैंपलिंग अभियान