प्रदेश में कांग्रेस आज से चलाएगी हस्ताक्षर अभियान

Smart News Team, Last updated: Thu, 19th Nov 2020, 11:17 AM IST
  • यूपी में कांग्रेस 19 नवंबर से 6 दिसम्बर तक अनुसूचित जाति के विभाग के प्रातीय चेयरमैन आलोक प्रसाद की रिहाई के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाएगी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू

लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश में बढ़ते दलित उत्पीड़न, बलात्कार, हत्या की जिम्मेदार राज्य सरकार है. प्रदेश में आरक्षण और संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. यूपी की जनता विचार कर रही है कि वह किसको अपना प्रतिनिधित्व सौंपे.

उन्होंने कहा कि अभी हम सबके लिए आत्मचिंतन का विषय है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जाति विभाग की बैठक के संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमें अपना संख्या बल बढ़ाना होगा ताकि हम एकजुट होकर तानाशाह सरकार को मुंहतोड़ जवाब दे सकें. उन्होंने प्रकोष्ठ के प्रांतीय चेरयमैन आलोक प्रसाध की अलोकतांत्रिक गिरफ्तारी की निन्दा की.

महापर्व छठ पूजा शुरू, बिना मास्क पूजा स्थल पर जाने की अनुमति नहीं

कांग्रेस 19 नवंबर से 6 दिसम्बर तक अनुसूचित जाति के विभाग के प्रातीय चेयरमैन आलोक प्रसाद की रिहाई के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाएगी. जिलेवार दस हजार हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा गया है. 22 नवम्बर को मण्डलवार प्रदर्शन किया जाएगा और 24 नवम्बर हर जिले में प्रेसवार्ता की जाएगी, जिसमें प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

यूपी: वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान शुरू, 15 दिसंबर तक मतदाता बनने का मौका

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें