यूपी चुनाव: एबीपी-सी वोटर सर्वे में कांग्रेस जस की तस, प्रियंका का करिश्मा भी सीट नहीं बढ़ा सकेगा

Shubham Bajpai, Last updated: Sat, 4th Sep 2021, 10:17 AM IST
  • यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की जनता के मूड को जाने के लिए एबीपी-सी वोटर ने एक सर्वे कराया. सर्वे में कांग्रेस सिर्फ 5 से 6 सीटों पर आगे दिख रही है. बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के आने के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी प्रदेश में बेहतर करेगी.
एबीपी- सी वोटर सर्वे में कांग्रेस की स्थिति जस की तस प्रियंका का करिश्मा भी सीट नहीं बढ़ा सकेगा

लखनऊ. यूपी विधानसभा 2022 से पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपनी सारी ताकत चुनाव में लगा दी है. इस बीच देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी और करीब 30 साल से अधिक समय से उत्तर प्रदेश की सत्ता से दूर कांग्रेस पार्टी भी सत्ता पाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है, लेकिन पिछले चुनाव 2017 की तरह इस चुनाव में भी कांग्रेस की स्थिति जस की तस बनी दिखाई दे रही है. एबीपी- सी वोटर के सर्वे में कांग्रेस को सिर्फ 5 से 7 सीटें मिल रही हैं. जबकि प्रियंका गांधी के आने के बाद से प्रदेश में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन के कयास लगाए जा रहे थे. इस चुनाव में भी कांग्रेस की स्थिति में कोई खास बेहतरी देखने को नहीं मिल रही है.

प्रियंका गांधी का नहीं दिख रहा असर

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी चुनाव को लेकर काफी पहले से प्रदेश मे सक्रिय हैं और हर मामले को लेकर सरकार का मुखर रूप से विरोध करती है. प्रियंका गांधी के आने के बाद से पार्टी में तो सक्रियता पहले से काफी बढ़ी लेकिन 21 बार यूपी की सत्ता में काबिज होने वाली कांग्रेस अपने वोटर को जोड़ने में अभी नाकाम दिख रही है.

यूपी चुनावः एबीपी-सी वोटर सर्वे में प्रदेश की आधी आबादी योगी के काम से संतुष्ट

सर्वे में मिल रही कांग्रेस को सिर्फ 7 सीटें 

उत्तर प्रदेश की सत्ता में 21 बार काबिज रहने वाली और देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी  कांग्रेस को सी वोटर के सर्वे में सिर्फ 7 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. जबकि अन्य को मिलने वाले सीटों की संख्या उससे अधिक है. कभी कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले उत्तर प्रदेश में पार्टी की स्थिति काफी कमजोर हो गई है. इस प्रदेश से ही प्रियंका की मां सोनिया गांधी, दादी इंदिरा गांधी, पिता राजीव गांधी समेत परिवार के कई बड़े नाम चुनकर देश की सत्ता में काबिज हुए.

यूपी चुनाव 2022 में OBC वर्ग तय करेगा कौन संभालेगा प्रदेश, 32 फीसदी वोट पर काबिज

सीएम के तौर पर 3 फीसदी लोगों की प्रियंका पसंद

सी वोटर के सर्वे में बतौर सीएम सिर्फ 3 फीसदी लोग प्रियंका गांधी को देखना चाहते हैं. सबसे ज्यादा लोकप्रिय नाम इस वक्त योगी आदित्यनाथ का है. उन्हें 40.4 फीसदी  लोग बतौर सीएम चाहते हैं. दूसरे स्थान पर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव हैं, जिन्हें 28 फीसदी लोग पसंद कर रहे हैं. बसपा की स्थिति यहां पर भी तीसरे नंबर की है, जहां प्रदेश के 14.6 फीसदी लोग मायावती को बतौर सीएम देखना चाहते हैं. इस लिस्ट में जयंत चौधरी का नाम भी शामिल है, उन्हें 2 फीसदी लोग बतौर सीएम देखना चाहते हैं.

 

धर्म से लेकर युवाओं तक सबको साधने का प्रयास

प्रियंका गांधी यूपी चुनाव में हर वर्ग को साधने की कोशिश कर रही हैं. प्रयागराज में निषाद परिवार से मिलकर उन्हें उपहार देना और फिर निषाद को नाव भिजवाना, इसके सहारे वो निषाद वोटर्स को अपनी ओर करने का प्रयास कर रहीं जो अभी वर्तमान में भाजपा के साथ हैं. वहीं, अपने चुनावी अभियान की शुरुआत आयोध्या से करके हिंदुत्व कार्ड भी खेलने की तैयारी कर रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें