व्हाट्सएप्प ग्रुप पर रची अजीत सिंह हत्याकांड की साजिश, सभी बाते होती थीं ऑनलाइन

Smart News Team, Last updated: Tue, 12th Jan 2021, 1:08 PM IST
  • अजीत सिंह हत्याकांड में साजिशकर्ता ने व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया था. जिसपर अभी शूटर और उसके अन्य सहयोगी बात कर रहे थे. जिसके चलते ही यूपी पुलिस के चंगूल से बचे हुए थे. ये सभी व्हाट्सएप्प नए नम्बर से बनाए गए थे. जहां पर हमले से लेकर भागने तक सभी बाते व्हाट्सएप्प पर ही किया करते थे.
व्हाट्सएप्प ग्रुप पर रची अजीत सिंह हत्याकांड की साजिश, सभी बाते होती थीं ऑनलाइन

पूर्व संसद एवं बहुबली मुख़्तार अंसारी के गुर्गे अजीत सिंह की हत्या 6 जनवरी को की गई. जिसके लिए साजिशकर्ता और हमलावरों ने एक व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया और उसी से सभी बाते करते थे. साथ ही सभी चीजे व्हाट्सएप्प कॉल की जरिए ही एक दूसरे से साँझा कर रहे थे. अजीत की हत्या करने और लखनऊ से भागने तक सभी एक दूसरे से व्हाट्सएप्प कॉल के जरिए ही बात कर रहे थे. इसका खुलासा तब हुआ तब पुलिस ने जब रेहान से वी सिंह का मोबाइल फोन पाया. जिसमे व्हाट्सएप्प ग्रुप और कॉल की जानकर हुई. जिसके कारण ही अपराधी पुलिस के पकड़ में जल्द नहीं आ पाए.

अजीत सिंह के हत्या के दौरन करीब 35 राउंड गोलिया चली थी. जिसमे एक शूटर घायल भी हो गया था. जिसका इलाज रोहतास अपार्टमेंट में कराया गया था. वहां पर भी डॉक्टर को व्हाट्सएप्प कॉल के जरिए ही बुलाया गया था. जहा पर वी सिंह डॉक्टर को अपार्टमेंट लेकर गया था. वहां पर घायल शूटर का इलाज किया गया था, लेकिन गोली आर-पार हो जाने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती करने के लिए डॉक्टर ने कहा था. जिसके बाद व्हाट्सएप्प पर ही साजिशकर्ता ने निर्देश दिया था कि लखनऊ में नहीं बल्कि सुल्तानपुर में इलाज कराना है. जिसके लिए अभी रात में ही निकल लिए थे.

BJP नेताओं का आरोप- मुख्तार अंसारी को बचाने की कोशिश कर रहे विपक्षी दल

साजिशकर्ता के कहने पर वी सिंह ने अपनी गाड़ी से घायल शूटर को लेकर सुल्तानपुर के लिए निकल गया था. जहां पर बाहुबली पूर्व संसद ने व्हाट्सएप्प कॉल करके पहले ही इलाज के लिए बोल कर रखा था. वहां अस्पताल में शूटर को सभी सुविधाए दी गई थी और वहां पर वी सिंह ने अपना नम्बर भी दिया था. जहाँ से पुलिस ने वी सिंह का नम्बर लेकर उसके घर पहुंचे तो वहां पर उसके भाई से उसका फोन मिला. जिसमे व्हाट्सएप्प ग्रुप को देखर पुलिस ये पूरा चक्रव्यूह समझ पाई.

किसानों को लाभ देने में असफल BJP, बर्बादी का जश्न मना रही है मोदी सरकार: अखिलेश

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें