1 जून से इन जिलों में हट जाएगा कोरोना लॉकडाउन! जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
- उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों की कमी और रिकवरी रेट को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू में ढील मिल सकती है. वहीं सूत्रों की माने तो एक जून से यूपी में कम कोविड संक्रमण वाले जिलों को कोरोना लॉकडाउन में ढील दिया जाएगा.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे कोरोना के मामले कम हो है उसे देखते हुए योगी सरकार कुछ जिलों में कोरोना लॉकडाउन में छूट देने के आसार बढ़ गए है. वहीं कोरोना कर्फ्यू में एक जून से ढील दिया जा सकता है. वहीं ये ढील उन जिलों को दिया जाएगा जहां पर कोविड के मामले कम है, लेकिन रात्रि कर्फ्यू और साप्ताहिक बंदी जारी रहेगा. साथ ही उन जिलों में कोरोना कर्फ्यू में कोई दिल नहीं दी जाएगी जहां पर कोविड के मामले अधिक है.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को हुई टीम 9 की बैठक में ये फैसला लिया गया है. साथ ही यह भी योजना बनाई गई है कि कोरोना कर्फ्यू में ढील के दौरान दुकानों को इस तरह खोला जाएगा कि बाजारों में भीड़ नहीं लगे. वहीं इस दौरान कपड़े की दुकान, वैवाहिक वस्तुओं की दुकान, निर्माण से जुड़ी सामग्री की दुकान, रेस्टोरेंट को 50 फीसद कर्मी के साथ खोलने की अनुमति दी जा सकती है. साथ ही सिनेमाघरों, शॉपिंग मॉल, सैलून और सभी सामाजिक, राजनीति कार्यक्रमों पर पहले की तरह रोक लगी रहेगी.
योगी सरकार यूपी के इन प्राइवेट अस्पतालों को करेगी ब्लैक लिस्ट, कार्रवाई के आदेश जारी
वहीं कोरोना संक्रमण एयर ब्लैक फंगस को देखते हुए बाजरों को चरणबद्व तरीके से खोला जाएगा. जिसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. साथ ही प्राथमिकता के आधार पर छूट देते हुए धीरे धीरे कोरोना कर्फ्यू में ढील दिया जाएगा. वहीं यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने और रिकवरी रेत को देखते हुए सरकार कोरोना कर्फ्यू में ढील दी सकती है.
कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को लेकर CM योगी का फैसला, हर माह मिलेंगे चार हजार
अन्य खबरें
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों से भरी बस पलटी, 13 लोग घायल
पाबंदी की वजह से दुबई के रास्ते लीबिया पहुंचे 2 यात्री, वापसी में लखनऊ से अरेस्ट
लखनऊ लॉकडाउन में गाड़ी मालिक परेशान, महीनों से बंद पड़े हैं वर्कशॉप और गैराज
लखनऊ: कोरोना की तीसरी लहर के लिए CBSE तैयार करेगा यंग वॉरियर, जानें डिटेल्स