अनलॉक पर फैसला कोविड एक्टिव मामलों की रिपोर्ट आने पर ही होगा: लखनऊ DM
- उत्तर प्रदेश की राजधानी में अनलॉक करने को लेकर जिलाधिकारी का कहना है कि कोरोना के एक्टिव मामलों की रिपोर्ट आने के बाद ही फैसला लिया जाएगा. यूपी में सोमवार तक सिर्फ लखनऊ, मेरठ और गोरखपुर में 600 से ज्यादा कोविड मामले थे जिस कारण वहां कोरोना कर्फ्यू लागू था.

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी के निर्देशानुसार यूपी में अनलॉक प्रक्रिया जारी है. जिस जिले में कोरोना के 600 से कम एक्टिव केस होते हैं. उन्हें कोरोना कर्फ्यू मुक्त किया जा रहा है. शासन की तरफ से मंगलवार को लखनऊ, मेरठ और गोरखपुर को भी अनलॉक कर दिया गया है. इसपर लखनऊ के जिलाधिकारी का कहना है कि राजधानी में कोविड एक्टिव मामलों की रिपोर्ट के आने के बाद ही कोरोना कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया जाएगा.
कोविड एक्टिव मामलों की रिपोर्ट आने के बाद अगर लखनऊ को कर्फ्यू से मुक्त करने और ना करने का निर्देश दिया जाएगा. अनलॉक के बाद भी यूपी में नाईट कर्फ्यू का पालन करना होगा. शाम 7 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक यूपी में रात्रि कर्फ्यू जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही वीकेंड पर यानी शनिवार और रविवार को भी बाजार बंद रहेंगे.
लखनऊ समेत UP के सभी जिले अनलॉक, नाइट कर्फ्यू फिलहाल रहेगा जारी
जारी आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में अब मात्र 14 हजार एक्टिव कोरोना केस बचे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश जारी किया है कि यूपी की विशाल आबादी को देखते हुए कोरोना वैक्सीनेशन का काम और तेजी से करना होगा. योगी सरकार का कहना है कि कोरोना कमजोर पड़ा है खत्म नहीं हुआ है. इसलिए सतर्कता बहुत जरूरी है.
अन्य खबरें
लखनऊ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर हैरान, 2 डोज के बाद नहीं बनी एंटीबॉडी
लखनऊ में राशन की किल्लत से लोग परेशान, 90% दुकानों में नहीं पहुंचा गेहूं-चावल
UP पंचायत उपचुनाव: लखनऊ में 1213 ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्विरोध चुना जाना तय
लखनऊ कर्फ्यू: राजाजीपुरम के व्यापारियों ने थाली बजाकर खोली दुकानें, मौके पर पुलिस