कोरोना महामारी ने बनाया दहशत का माहौल, फैजुल्लागंज के 35 परिवारों ने किया पलायन
- फैजुल्लागंज क्षेत्र में बुखार और सांस लेने में दिक्कत के कारण हो रही करीब 40 से ज्यादा मौतों के कारण करीब 35 परिवार घरों में ताला लगा कर अपने अपने गांव चले गए हैं.
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फैजुल्लागंज में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण के कारण लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. फैजुल्लागंज क्षेत्र में करीब 40 से ज्यादा मौतें बुखार और सांस लेने में दिक्कत के कारण हो चुकी हैं. तकरीबन हर दूसरे घर में लोग बुखार और खासी से पीड़ित हैं. ऐसे दहशत भरे माहौल के कारण करीब 35 परिवार घरों में ताला लगा कर अपने अपने गांव चले गए हैं.
जानकारी के अनुसार फैजुल्लागंज की रहने वाली प्रिया सिंह की ननंद की पिछले दिनों मौत हो गई जिसके बाद वह अपने परिवार सहित सीतापुर चली गईं. वही श्याम विहार कॉलोनी के रहने वाले जितेंद्र यादव अपने परिवार को लेकर आजमगढ़ चले गए हैं. इसी तरह नीलम सिंह, ज्ञान शुक्ला, प्रिया सिंह, अखिलेश अवस्थी आदि अपने परिवार को लेकर गांव चले गए हैं. लोगों के अनुसार जब तक इस कोरोना महामारी का प्रकोप नहीं थमेगा तब तक वापस नहीं लौटेंगे. यहां गौरतलब है कि फैजुल्लागंज क्षेत्र के 4 वार्ड के अंतर्गत तकरीबन सवा दो लाख आबादी रहती है.
यूपी के CM योगी को जान से मारने की धमकी, वाट्सएप पर लिखा- सीएम के पास बस 5 दिन
फैजुल्लागंज वार्ड द्वितीय के पार्षद जगलाल यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए क्षेत्र में समय समय पर सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. इसके अलावा साफ-सफाई भी कराई जा रही है. संक्रमित परिवारों को दवाइयां भेजी जा रही है. वहीं फैजुल्लागंज तृतीय के पार्षद अमित मौर्य ने बताया कि लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा नगर निगम के कर्मचारी सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं.
लखनऊ: भूसा रखने के विवाद पर दो भाइयों का खूनी संघर्ष, एक महिला की मौत
अन्य खबरें
कोरोना का कहर- मई में होने वाली JEE मेन की परीक्षा स्थगित
कोरोना से बेहाल बनारस, बाबा विश्वनाथ मंदिर न्यास ने मरीजों के लिए खोल खजाना
ऑक्सीजन होने के बावजूद अस्पताल ने बोला बड़ा झूठ, लखनऊ DM ने दिया नोटिस