कोरोना महामारी ने बनाया दहशत का माहौल, फैजुल्लागंज के 35 परिवारों ने किया पलायन

Smart News Team, Last updated: Wed, 5th May 2021, 11:17 AM IST
  • फैजुल्लागंज क्षेत्र में बुखार और सांस लेने में दिक्कत के कारण हो रही करीब 40 से ज्यादा मौतों के कारण करीब 35 परिवार घरों में ताला लगा कर अपने अपने गांव चले गए हैं.
कोरोना महामारी ने बनाया दहशत का माहौल, फैजुल्लागंज के 35 परिवारों ने किया पलायन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फैजुल्लागंज में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण के कारण लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. फैजुल्लागंज क्षेत्र में करीब 40 से ज्यादा मौतें बुखार और सांस लेने में दिक्कत के कारण हो चुकी हैं. तकरीबन हर दूसरे घर में लोग बुखार और खासी से पीड़ित हैं. ऐसे दहशत भरे माहौल के कारण करीब 35 परिवार घरों में ताला लगा कर अपने अपने गांव चले गए हैं.

जानकारी के अनुसार फैजुल्लागंज की रहने वाली प्रिया सिंह की ननंद की पिछले दिनों मौत हो गई जिसके बाद वह अपने परिवार सहित सीतापुर चली गईं. वही श्याम विहार कॉलोनी के रहने वाले जितेंद्र यादव अपने परिवार को लेकर आजमगढ़ चले गए हैं. इसी तरह नीलम सिंह, ज्ञान शुक्ला, प्रिया सिंह, अखिलेश अवस्थी आदि अपने परिवार को लेकर गांव चले गए हैं. लोगों के अनुसार जब तक इस कोरोना महामारी का प्रकोप नहीं थमेगा तब तक वापस नहीं लौटेंगे. यहां गौरतलब है कि फैजुल्लागंज क्षेत्र के 4 वार्ड के अंतर्गत तकरीबन सवा दो लाख आबादी रहती है.

यूपी के CM योगी को जान से मारने की धमकी, वाट्सएप पर लिखा- सीएम के पास बस 5 दिन

फैजुल्लागंज वार्ड द्वितीय के पार्षद जगलाल यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए क्षेत्र में समय समय पर सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. इसके अलावा साफ-सफाई भी कराई जा रही है. संक्रमित परिवारों को दवाइयां भेजी जा रही है. वहीं फैजुल्लागंज तृतीय के पार्षद अमित मौर्य ने बताया कि लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा नगर निगम के कर्मचारी सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं.

लखनऊ: भूसा रखने के विवाद पर दो भाइयों का खूनी संघर्ष, एक महिला की मौत

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें