यूपी सरकार में कोरोना ग्रहण, अब तक पांच मंत्री कोरोना संक्रमित
- विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता 66 वर्षीय राम गोविंद चौधरी आज 42 दिन बाद कोरोना से जंग जीतकर घर पहुंच गए। राम गोविंद चौधरी को पीजीआई के कोविड अस्पताल में सांस लेने में तकलीफ के बाद 23 जून को भर्ती करवाया गया था

यूपी सरकार में कोरोना ग्रहण, अब तक पांच मंत्री कोरोना संक्रमित, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी 42 दिन बाद कोरोना की जंग जीतकर लौटे घर
नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद को कोरोना के साथ निमोनिया, मधुमेह और पुरानी दिल की बीमारी थी। पहले दिल का भी ऑपरेशन करा चुके हैं। 23 जून को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने पर पहले तो काफी दिन कर आक्सिजन के सपोर्ट पर आईसीयू में रखा गया । इसके बाद भी तबीयत ज्यादा खराब हुई तो 2 दिनों के लिए बाई पैप वेंटिलेटर पर भी लेना पड़ा था। वह 42 दिन तक पीजीआई में जिंदगी की जंग लड़ते रहे। आखिर में आज जीत हासिल कर सकुशल घर लौट आए। उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। वह होम क्वारेंटाइन थे।
रिपोर्ट आने के बाद उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया था। लखनऊ की मेडिकल टीम ने कल उत्तर प्रदेश सरकार के कई नेताओं के सैम्पल लिए थे, इसमें से कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह भी शामिल थे । इससे पहले भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। योगी सरकार के मंत्रिमंडल के अब तक पांच मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी और होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
अन्य खबरें
कोरोना की जंग जीत कर घर लौटे रामगोविंद चौधरी
कुछ ही देर में पहुचेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
लखनऊ: बीएड प्रवेश परीक्षा 9 अगस्त को, सोशल डिस्टेंस का रखा जायेगा विशेष ध्यान
योगी जी कब रुकेगा ये जुर्म का सिलसिला: संजय सिंह