कोरोना नई गाइडलाइन: एक फरवरी से स्विमिंग पुल खुलेंगे, सिनेमा हॉल की लिमिट बढ़ी
- कोरोना के कारण बन्द हुए सिनेमा हॉल और थियेटरों को ज़्यादा क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी है. इसके लिए मंत्रालय ने नय दिशा निर्देश जारी किए हैं. यह दिशा निर्देश 1 फरवरी से लागू किया जाएगा.वहीं स्वीमिंग पूलों को भी सबके लिए खोलने की मंजूरी दे दी गई है. बन्द जगहों पर 200 लोग इकट्ठा हो सकते हैं.

लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना के कारण बन्द हुए सिनेमा हॉल और थियेटरों को ज़्यादा क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी है. इसके लिए मंत्रालय ने नय दिशा निर्देश जारी किए हैं. यह दिशा निर्देश 1 फरवरी से लागू किया जाएगा. इन निर्देशों के मुताबिक सभी राज्यों के अंदर या एक राज्य से दूसरे राज्य में आने जाने पर किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी और न ही किसी से अनुमति लेने की ज़रूरत होगी.
इन दिशा निर्देशों में कंटेनमेंट जोन के बाहर कुछ चीजों को छोड़कर सभी गतिविधियों को अनुमति मिलने के साथ साथ मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का भी पालन करना होगा. सामाजिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक जमावड़े को हॉल में अधिकतम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की पहले ही अनुमति दी जा चुकी है.वहीं स्वीमिंग पूलों को भी सबके लिए खोलने की मंजूरी दे दी गई है. बन्द जगहों पर 200 लोग इकट्ठा हो सकते हैं.
पशुपालन घोटाले में फरार चल रहे DIG अरविंद सेन ने करप्शन कोर्ट में किया सरेंडर
इन गाइडलाइंस में बताया गया है कि संबन्धित राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश की एसओपी के मुताबिक लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति दी जाएगी. पहले सिनेमा हॉल और थिएटर अधिकतम 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खुल रहे थे लेकिन अब उन्हें ज़्यादा क्षमता के साथ खोल सकेंगे. इसके लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय, गृह मंत्रालय के साथ परामर्श कर संशोधित एसओपी जारी करेगा.
बलरामपुर अस्पताल प्रशासन पर सवाल, नोटिस में 26 जनवरी को लिखा 26 अगस्त
पहले सिर्फ खिलाड़ियों के लिए स्विमिंग पूल खोलने की अनुमति थी. अब सभी के लिए खुलेगा.युवा और खेल मामलों का मंत्रालय, केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ परामर्श कर इसके लिए संशोधित मानक संचालन प्रक्रिया जारी करेगा.पहले सिर्फ कारोबारी प्रदर्शनी की अनुमति थी अब अभी तरह की प्रदर्शनी की अनुमति है. इसके लिए वाणिज्य विभाग, केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ परामर्श कर एसओपी जारी करेगा.
अन्य खबरें
यूपी चुनाव 2022: सपा के विधानसभा टिकट को अब 15 फरवरी तक हो सकता है आवेदन
यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव की तैयारी में योगी सरकार, मंथन शुरू
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के पहल पर शासन ने 54 कैदीयों को रिहा करने का आदेश दिया
UP पंचायत चुनाव: सभी उम्मीदवार नियमों का रखें पूरा ध्यान, पढ़ें EC की नई गाइडलाइन