यूपी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज, साल के अंतिम दिन लखनऊ में 49 नए पॉजिटिव केस मिले
- यूपी में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए. बीते दिन शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 251 नए केस मिलें हैं. जिसमें राजधानी लखनऊ में 49 नए संक्रमित मिले हैं.

लखनऊ. कोरोना के नए स्ट्रेन ओमीक्रॉन के प्रसार की आशंका के बीच राज्य में एक बार फिर कोरोना के मामले में तेजी देखने को मिल रही है. बीते दिन शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सूबे में 251 नए संक्रमित मिलें हैं. जिसके चलते राज्य में कोरोना के एक्टिव केसे की संख्या 862 पहुंच गई है. वहीं राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 29 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे.
बीते शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा 61 केस गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ में 49, गाजियाबाद में 34, मथुरा में 13, प्रयागराज में 11, मेरठ में 11, आगरा में 7 , शाहजहांपुर में 7, एटा में 6, झांसी में 5, मुरादाबाद में 5, सहारनपुर में 5, वाराणसी में 4, कानपुर में 4, अलीगढ़ में 3 और हापुड़ में 2 मामले सामने आए हैं. 49 मरीज मिलने के बाद राजधानी लखनऊ में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 152 हो गई.
लखनऊ: 15 से 18 साल के लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी पूरी, 1 जनवरी से कराएं रजिस्ट्रेशन
गौतमबुद्ध नगर में शुक्रवार को करीब 8 महीनों बाद एक दिन में इतने कोरोना के मामले सामने आए हैं. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की लगातार ट्रेसिंग कर जांच कर रही है. संक्रमित मरीजों को दवाएं बांटी जा रही है. रोजाना 14 हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो रही है. साथ में लोगों को जागरुक किया जा रहा है.
अन्य खबरें
लखनऊ: कोरोना के बाद डेंगू-वायरल बुखार का हाहाकार, अस्पतालों में बनेंगे स्पेशल वार्ड
लखनऊ: कोरोना के कारण एक परिवार के 8 लोगों ने जान गंवाई, प्रशासन से नहीं मिली मदद
लखनऊ: कोरोना की तीसरी लहर के लिए CBSE तैयार करेगा यंग वॉरियर, जानें डिटेल्स