लखनऊ में टूटा कोरोना का कहर, लोकबंधु अस्पताल के दो डॉक्टर-फार्मासिस्ट समेत 310 पॉजिटिव
- लखनऊ में कोरोना बहुत तेजी से अपना पांव पसार रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार को 310 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. जिसमें लोकबंधु अस्पताल के दो डॉक्टर और फार्मासिस्ट भी शामिल है.

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. बीते चार दिनों से संक्रमण की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह वायरस हर उम्र के लोगों को अपनी चपेट में लेने के साथ ही कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार को 310 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.
गुरुवार को कानपुर रोड स्थित लोकबन्धु अस्पताल में दो डॉक्टर व एक फार्मासिस्ट वायरस की चपेट में आ गए हैं. जिसके बाद पूरे अस्पताल को सैनेटाइजेशन कराया जा रहा है. इससे पहले केजीएमयू के चार रेजिडेंट व एक नियमित डॉक्टर में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. गोमतीनगर के निजी अस्पताल में 30 से अधिक पैरामेडिकल स्टाफ व कर्मचारी संक्रमण की जद में आ चुके हैं.
Corona: UP में 10वीं कक्षा की छुट्टियां 16 जनवरी तक, 11वीं-12वीं के भी स्कूल बंद, होगी ऑनलाइन पढ़ाई
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक लखनऊ में गुरुवार को अब तक 310 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें शहर व ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादातर मरीज शामिल हैं. अधिकारियों के अनुसार जिन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसमें से बड़ी संख्या में लोग विदेश से या फिर दूसरे राज्यों की यात्रा कर लौटे हैं.
वहीं यूपी में बुधवार को 24 घंटे में 2038 नए कोरोना केस आएं थे तो मंगलवार को 992 केस पाए गए थे. इसके साथ ही कोरोना वायरस के नए वैरियंट ओमिक्रॉन ने भी यूपी में पैर पसारना शुरू कर दिया है. मंगलवार को राज्य में ओमिक्रॉन के एक दिन में 23 नए मरीज मिले हैं. अब प्रदेश में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या 31 पहुंच गई है. अब तक उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में ओमिक्रॉन फैल चुका है.
अन्य खबरें
Covid नियमों की उड़ाई धज्जियां, ताजमहल आगरा फोर्ट टिकट काउंटर बंद
Covid Omicron: कोरोना का डर! राजनीतिक दल BJP, सपा और कांग्रेस की चुनावी रैलियां कैंसल
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते कांग्रेस ने स्थगित किए अपने बड़े कार्यक्रम
UP में ओमीक्रॉन संक्रमितों की संख्या हुयी 31, सरकार का कोरोना जांच बढ़ाने का निर्देश