Corona Omicron: कांग्रेस के बाद यूपी में 9 जनवरी को होने वाली PM नरेंद्र मोदी की रैली स्थगित
- यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के द्वारा आयोजित 9 जनवरी को लखनऊ में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली स्थगित कर दी गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और मौसम खराब होने की वजह से यह कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी यूपी में होने वाली मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं मैराथन दौड़ कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर 9 जनवरी को लखनऊ में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली स्थगित कर दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण और मौसम खराब होने की वजह से रैली रद्द कर दी गई है. हालांकि अब तक भाजपा की ओर से इसके बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. आने वाली 9 जनवरी को भाजपा लखनऊ में एक बड़ी रैली करने की तैयारी कर रही थी. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी की इस रैली के आयोजन के बाद बीजेपी की सभी जन विश्वास यात्राएं हो जाएगी. वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी यूपी में होने वाली ‘मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 2 महीने में प्रदेश में कई रैलियां कर चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के हर हिस्से में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमें प्रधानमंत्री ने करोड़ो की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए हैं. वहीं पार्टी स्तर पर उनकी पहली रैली लखनऊ में 9 जनवरी को डिफेंस एक्सपो मैदान में आयोजित की होनी थी. इससे पहले इस रैली को रमाबाई अंबेडकर मैदान में करने की योजना थी. लेकिन कोरोना और रैली में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए इसे डिफेंस एक्सपो मैदान में कराने का निर्णय लिया गया.
UP में ओमीक्रॉन संक्रमितों की संख्या हुयी 31, सरकार का कोरोना जांच बढ़ाने का निर्देश
कांग्रेस ने भी रद्द किए सभी कार्यक्रम
इधर बरेली के बिशप मंडल इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाली कांग्रेस की ‘मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन दौड़ कार्यक्रम में 20 से अधिक लड़कियों के घायल होने के बाद पार्टी ने यूपी में होने वाली सभी रैलियां रद्द कर दी है. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 जनवरी को नोएडा में होने वाली रैली को भी रद्द कर दिया है. नोएडा में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले को देखते हुए इस रैली को रद्द कर दिया गया है. गौरतलब है कि ऐसे चुनावी कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में लोग उमड़ जाते हैं जिससे कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो पाता है.
अन्य खबरें
UP में ओमीक्रॉन संक्रमितों की संख्या हुयी 31, सरकार का कोरोना जांच बढ़ाने का निर्देश
यूपी में लेखपाल के 8 हजार पदों पर बंपर भर्ती, UPSSSC का नोटिफिकेशन जारी
नए साल में सीएम योगी का तोहफा, यूपी में 7 हजार शिक्षकों की भर्ती की तैयारी