Corona Omicron: CM योगी का निर्देश- इन जिलों में जल्द शुरू होगी ये व्यवस्था
- कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर दुनिया में बढ़ी चिंता के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की समीक्षा को लेकर टीम 9 के साथ बैठक की. बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन को और तेज करने के निर्देश देने के साथ सीएम योगी ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी करते हुए 10 नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.

लखनऊ. कोरोना को लेकर देश समेत प्रदेश में फिर से चिंता बढ़ने लगी है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर विश्व स्तर पर सभी संगठन सक्रिय हो गए हैं और लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस बीच लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कोरोना के लिए गठित की गई टीम 9 की बैठक ली. इस बैठक में प्रदेश में वर्तमान में कोरोना की स्थिति, टीकाकरण की स्थिति समेत कई बिंदुओं पर समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में सीएम योगी ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी करते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए.
स्वच्छता व सेनिटाइजेशन की कार्यवाही हो तेज
नगर निगम और ग्राम्य विकास विभाग को निर्देश दिए गए है कि वो स्वच्छता व सेनिटाइजेशन के कार्य तेजी से करे और प्रदेश में निगरानी समितियों को सक्रिय करे ताकि कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की समय से पहचान हो सके और उनका समय से इलाज हो सके. साथ ही प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना अभियान स्वरूप करने के निर्देश दिए है. विभिन्न जिलों में अभी तक 525 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील किए जा चुके हैं.
आचार्य प्रमोद ने राजस्थान बेरोजगार युवकों के विरोध पर CM गहलोत पर किया हमला
केंद्र की कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से हो पालन
केंद्र सरकार की गाइडलाइंस को लेकर निर्देश दिए हैं कि इसका सख्ती से पालन किया जाए. साथ ही प्रदेश सरकार ने जीनोम सिक्वेंसिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. लखनऊ के केजीएमयू, पीजीआई, गोरखपुर, झांसी, मेरठ में तेजी से इसकी व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए गए हैं.
दूसरे देश व राज्य से आ रहे लोगों की हो जांच
सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि विश्व में ओमीक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसलिए राज्य में दूसरे देश व प्रदेश से आने वाले लोगों की कोरोना की जांच कराई जाए. साथ ही सभई स्टेशन, एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए. घर-घर जाकर टीकाकरण को लेकर सर्वेक्षण किया जाए. अब पहली डोज न पाने लेने वालों की अलग और दूसरी डोज ओवरड्यू हो चुके लोगों की अलग सूची बनाई जाए.
नगर निगम कर्मचारियों की मनमानी, तबादले के आदेश के 3 साल बाद भी नहीं छोड़ रहे कुर्सी
ट्रेसिंग, टेस्टिंग व ट्रीटमेंट का हो सही क्रियान्वयन
कोरोना को लेकर सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन की नीति का सही से क्रियान्वयन से कोरोना को नियंत्रित किया जा सकता है. साथ ही दिव्यांग, अक्षम, लोगों को वैक्सीनेशन के लिए संपर्क किया जाए. इसमें सीएमओ से लेकर प्रधान व पार्षद सहयोग करे. ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का डोज प्राप्त हो सकें.
बता दें कि प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के 92 एक्टिव केस है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1 लाख 53 हजार 569 सैंपल की जांच में 7 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
अन्य खबरें
कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लें और जीतें LED TV समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान
UP सरकार जल्द बाटेंगी फ्री लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन, जानें कब और कैसे मिलेगा
सरकारी कर्मचारियों और वकीलों को कम कीमतों पर घर देगी योगी सरकार, ये है शर्त..
लखनऊ: ओमिक्रोन को लेकर PGI प्रसाशन अलर्ट, कोविड अस्पताल चालू करने की तैयारी तेज