मेदांता में भर्ती सपा सांसद आजम खान की तबीयत नाजुक, अब गुर्दे में आई परेशानी
- समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के फेफड़े के संक्रमण के बाद उनके गुर्दे में आई दिक्कत का इलाज हो रहा है. फिलहाल आईसीयू में भर्ती आजम खान को 3 से 5 लीटर प्रति मिनट के ऑक्सीजन लेवल पर रखा गया है.
लखनऊ : कोरोना संक्रमण का मेदांता हॉस्पिटल में इलाज करा रहे समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को शनिवार को एक और नई तकलीफ ने घेर लिया है. मेदांता के डॉक्टर फेफड़े में फाइब्रोसिस का इलाज के साथ अब आजम खान के गुर्दे का भी इलाज कर रहे है. फिलहाल आजम खान की हालत नाजुक होने के बावजूद डॉक्टरों के नियंत्रण में है. मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों के अनुसार आजम खान के गुर्दे की बीमारी का कारण उनका संक्रमित फेफड़ा है. फिलहाल आजम खान के गुर्दे की बीमारी पर गुर्दा रोग विशेषज्ञ अपनी नजर बनाए हुए हैं.
कुछ दिन पहले ही आजम खान की तबीयत में सुधार होने की वजह से उनको आईसीयू से निकालकर नॉर्मल वार्ड में भर्ती कर दिया गया था. नॉर्मल वार्ड में कुछ दिन रहने के बाद आजम खान के फेफड़, मसूड़े और सांस लेने में दिक्कत आने के बाद उन्हें फिर से आईसीयू में भर्ती किया गया था. इस दौरान अस्पताल के डॉक्टरों ने आजम खान के ऑक्सीजन का स्तर दो से बढ़ाकर पांच लीटर प्रति मिनट कर दिया था.
CM योगी का आदेश- यूपी में नवनियुक्त टीचरों को समय से दी जाए सैलेरी नहीं तो..
सीतापुर की जेल में बंद 72 साल के आजम खान की कोरोना की रिपोर्ट एक मई को पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने पर लखनऊ के मेदांता अस्पताल में बीते 9 मई को भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती होने के बाद मेडिकल जांच में आजम खान को कोरोना के साथ निमोनिया से भी संक्रमित पाया गया.
यूपी में दहशत फैलाने वाले दो आतंकियों के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट
अन्य खबरें
बिहार में यास तूफान ने तोड़ी प्याज किसानों की कमर, इतनी फसल हो गई बर्बाद
मेरठ के 12 सीएचसी सेंटरों पर लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, जानें कितनी होगी क्षमता
हैलेट अस्पताल को मिला कोविड किट का तोहफा तो कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कहा….
मुजफ्फरपुर: MDDM कॉलेज में बीएड के छात्राओं के लिए आयोजित होगा वेबिनार