ट्रेन में बिहार से महाराष्ट्र जाने के लिए अब RTPCR कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जरूरी

Smart News Team, Last updated: Wed, 19th May 2021, 10:55 PM IST
  • अभी महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति में कुछ सुधार है. इसको देखते हुऐ महाराष्ट्र सरकार ने बाहर से आने वालों के लिए 48 घण्टे पहले का आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट आवश्यक कर दी गई है.
ट्रेन में बिहार से महाराष्ट्र जाने के लिए अब RTPCR कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जरूरी (फाइल फ़ोटो)

पटना. बिहार से अब ट्रेन यात्रा कर महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों के लिए कोरोना की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी हो गई है. यानी बिना निगेटिव रिपोर्ट कोई भी व्यक्ति ट्रेन से बिहार से महाराष्ट्र नहीं जा सकता है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र जाने वाले रेल यात्रियों असुविधा से बचने के लिए पहले से कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट आवश्यक कर दी गई है. यह रिपोर्ट महाराष्ट्र में प्रवेश के 48 घंटे पहले की होनी चाहिए. 

कोरोना काल में चिता जलानी भी महंगी, इतना पहुंचा दाह संस्कार की लकड़ियों का दाम

दरअसल महाराष्ट्र समेत पूरे देश में कोरोना महामारी चरम पर है. ऐसे में महाराष्ट्र उनमे से वो राज्य है जो इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. ऐसे में कोरोना से रोकथाम के लिए सभी राज्य अपने अनुसार नियम लागू कर रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें