कोरोना अपडेट: सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला राज्य बना यूपी, सक्रिय मामले 10 हजार से कम
- उत्तर प्रदेश 5 करोड़ 30 लाख कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की सख्या 9806 पर पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में यूपी में 524 नए मामले सामने आए है.
_1623480773341_1623480785247.jpg)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है. राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों के रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. बीते 24 घंटे में यूपी में कुल 524 नए मरीज पाए गए है. इसके अलावा शुक्रवार को 1757 लोगों ने कोरोना को मात दे दी. कल यूपी में 2.74 लाख टेस्ट किया गया. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश अब तक 5 करोड़ 30 लाख टेस्ट करने वाला पहला राज्य बन गया है.
कोरोना संक्रमण कम होने के बाद यूपी में सक्रिय मामलों की सख्या 10 हजार से कम हो गई है. शुक्रवार को मिले 524 संक्रमितों के बाद यूपी में अब 9806 सक्रिय मामले है. अगर देश की बात करे, तो शुक्रवार को लगातार चौथे दिन एक लाख से कम मामले सामने आए. जिससे देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की सख्या बढ़कर 2,92,74,823 हो गई है. पॉजिटिविटी रेट गिरकर 4.49 प्रतिशत रह गया है.
लखनऊ से वाराणसी, गाजियाबाद सहित इन रूटों पर चलेगी 15 जून से AC बस, जानिए डिटेल
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में 3403 लोगों की मौत हो गई है. इस सख्या के साथ देश में मृतकों की सख्या 3,63,079 हो गई है. पिछले 24 घंटे में उपचारहीन मामलों में 46,281 की कमी आई है. पिछले 18 दिनों से देश में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से कम बनी हुई है.
अन्य खबरें
लखनऊ से पूर्व BSP MLC रामू द्विवेदी गिरफ्तार, शराब व्यापारी पर जानलेवा हमले का आरोप
लखनऊ से वाराणसी, गाजियाबाद सहित इन रूटों पर चलेगी 15 जून से AC बस, जानिए डिटेल
लखनऊ: मेडिसिन बैंक से फ्री में पाएं दवाई, जानें कैसे कर सकते हैं दवा दान