लखनऊ में इन 6 सेंटरों पर कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन अभियान हुआ शुरू
- लखनऊ के सीएचसी माल, मलिहाबाद, सहारा हास्पिटल, केजीएमयू, आरएमएल और पीजीआई में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन अभियान शनिवार सुबह से शुरू हो गया है. डीएम अभिषेक प्रकाश ने सहारा अस्पताल और पीजीआई के ड्राई रन केंद्रों पर जाकर जायजा लिया.

लखनऊ. कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर लखनऊ में शनिवार को छह स्थानों पर कोरोना ड्राई रन का अभियान शुरू हो गया है. लखनऊ के सीएचसी माल, मलिहाबाद, सहारा हास्पिटल, केजीएमयू, आरएमएल और पीजीआई में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शनिवार सुबह से शुरू हो गया है. सहारा अस्पताल स्थित ड्राई रन केंद्र पर डीएम अभिषेक प्रकाश ने जाकर व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद डीएम अभिषेक प्रकाश केजीएमयू गए, जहां उन्होंने चल रहे ड्राई रन का जायजा लिया.
बता दें कि पूरे यूपी में पांच जनवरी से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन अभियान शुरू किया जाएगा. 31 दिसंबर 2020 को केन्द्र सरकार ने 2 जनवरी को पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन चलाने का फैसला किया है. इसके लिए हर राज्य के दो शहरों को चुन गया है. इन शहरों में कोरोना टीकाकरण का रिहर्सल हो रहा है.
दो जनवरी को होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, लखनऊ के पांच अस्पतालों का चयन
ड्राई रन के आधार पर ही वास्तविक कोरोना टीकाकरण अभियान को पूरे राज्य में किया जाएगा. केंद्र सरकार ने पूरे देश में ड्राई रन अभियान चलाने का फैसला असम, आंध्र प्रदेश, पंजाब और गुजरात में ड्राई रन की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक करने के बाद लिया है.

ब्रिटेन से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव, नए स्ट्रैन की जांच अभी बाकी, BHU में भर्ती
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल और अपर मुख्य सचिव चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश सरकार कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां कर रही है. तैयारियों की तहत कोविड चेन का विस्तार और वैक्सीन स्टोरेज की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा उन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारियां चल रही है, जहां पर वैक्सीन को रखा जाएगा.
अन्य खबरें
पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी कोरोना संक्रमित, पीजीआई में भर्ती
ब्रिटेन से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव, नए स्ट्रैन की जांच अभी बाकी, BHU में भर्ती
दो जनवरी को होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राइ रन, लखनऊ के पांच अस्पतालों का चयन
कोरोना काल में घर बैठे ऐसे सेलीब्रेट करें न्यू ईयर, नया साल 2021 बनेगा खुशनुमा