कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का दूसरा ट्रायल सफल, CM योगी आदित्यनाथ ने लिया जायजा
- लखनऊ में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का दूसरा ट्रायल सफल रहा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोहिया संस्थान पहुंकर कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान संस्थान के निदेशक एके सिंह ने टीकाकरण की तैयारी और व्यवस्था की जानकारी दी.

लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन का दूसरा ट्रायल सफल रहा. कोरोना वैक्सीन के पहले ट्रायल की कमियों को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगा रहा. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोहिया अस्पताल के एकेडमिक ब्लॉक पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. सीएम ने टीकाकरण स्थल पर बेड बढ़ाने के निर्देश दिए.
कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया. लोहिया संस्थान में दो पुलिस वाले परिसर के गेट पर तैनात थे. पुलिसकर्मी स्वास्थ्य कर्मचारियों के नाम और पहचान पत्र की जांच के बाद अंदर जाने दे रहे थे. जिसके बाद कर्मचारी वेटिंग एरिया में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. इसके बाद स्वास्थ्य कर्मचारी को तय बूथ पर भेजा जा रहा था. टीकाकरण कक्ष में भी कर्मचारियों के पहचान पत्र की जांच की जा रही थी.
ड्राई रन का जायजा लेने पहुंचे CM योगी, बोले- कोरोना वैक्सीन में न हो भेदभाव
कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोहिया संस्थान पहुंचे. सीएम ने टीकाकरण स्थल से लेकर वेटिंग एरिया तक का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने संस्थान के निदेशक डॉ. एके सिंह से इलाज की सुविधाओं के बारे में पूछा. जिस पर निदेशक ने मुख्यमंत्री को तीन वार्ड बाले बेड दिखाए, जिसको सीएम ने बढ़ाने के निर्देश दिए. जिसके बाद निदेशक ने 5 बेड करने की बात कही. इसके अलावा निदेशक ने तीसरे तल पर दो बेड वाले वार्ड की जानकारी दी.
वाहन चला रहे ड्राइवर को खतरे से अलर्ट करेगी सड़क, लखनऊ में बनेगी 'स्पीकिंग रोड'
लोहिया संस्थान के निदेशक ने सीएम योगी आदित्यनाथ को 900 स्वास्थ्य कर्मचारियों के टीकाकरण की जानकारी दी. निदेशक ने कहा कि 9 बूथ पर कोविड प्रोटोकोल का पालन करते हुए टीकाकरण होगा. इस दौरान सीएम के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, नवनीत सहगल, संस्थान निदेशक डॉ. एके सिंह, सीएमओ डॉ. संजय भटनागर और एसडीएम ज्योत्सना यादव मौजूद रहीं.
अन्य खबरें
चार कोरोना संक्रमितों में हुई नए स्ट्रेन की पुष्टि, शहर में हो गए पांच मामले
कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन को लेकर लापरवाह प्रशासन, अस्पताल तैयारी को लेकर सुस्त
उत्तर प्रदेश के 600 स्थानों पर आज कोरोना वैक्सीन ड्राई रन, अस्पताल तैयार
कोरोना वैक्सीन के लिए कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, को-विन एप पर होगा रजिस्टर