कोरोना वैक्सीनेशन चौथा चरणः लखनऊ में 45 साल से ज्यादा उम्र के इतने लोगों को टीका
- लखनऊ में कोरोना वैक्सीन के चौथे चरण के पहले दिन गुरुवार को 45 साल से ज्यादा उम्र के 6 हजार 15 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई. वहीं गुरुवार को लखनऊ में कोरोना वायरस के 935 नए मरीज मिले हैं.

लखनऊ. कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का चौथा चरण गुरुवार को शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को 45 साल से ज्यादा उम्र के 6 हजार 15 लोगों ने अस्पताल पहुंचकर टीका लगवाया है. मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना वैक्सीन के चौथे चरण के पहले दिन गुरुवार को लखनऊ के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 12 हजार 500 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है.
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सरकारी अस्पतालों में 9 हजार 489 और प्राइवेट अस्पतालों में 3 हजार 11 लोगों को कोरोना का टीका लगा. इस दौरान 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में वैक्सीन लगवाने का जबरदस्त उत्साह दिखा. सर्वर की समस्या की वजह से पोर्टल बहुत धीमा चल रहा था, जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
अगर एक रुपए का सिक्का लेने से दुकानदार करे इनकार तो खैर नहीं, यहां करें शिकायत
एसीएमओ डाॅ. एमके सिंह ने कहा कि गुरुवार को 7 हजार 198 पुरुषों और 5 हजार 302 महिलाओं ने टीकाकरण कराया है. जिसमें से 3 हजार 598 बुजुर्ग भी शामिल रहे. मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को कोरोना वैक्सीन के दूसरी डोज लेने के लिए भी काफी लोग पहुंचे. इस दौरान कई अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया.
UP नंबर की एंबुलेंस से बढ़ सकती हैं मुख्तार अंसारी की मुसीबत, जानें मामला
आपको बता दें कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के 935 केस सामने आए हैं. इसमें कोविड-19 के सबसे ज्यादा 67 मरीज इंदिरा नगर में मिले हैं. जिसके बाद लखनऊ में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 हजार 912 हो गई हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 162 लोग पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इसके दो लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई.
अन्य खबरें
कोरोना पॉजिटिव स्टूडेंट्स को राहत, लिखित परीक्षा के बाद दे सकेंगे प्रेक्टिकल
कानपुर IIT के शोध ने कोरोना को लेकर बढ़ाई चिंता, रोज आ सकते हैं एक लाख केस
45 साल से ज्यादा उम्र वालों को कोरोना वैक्सीन, प्रमाण पत्र की नहीं पड़ेगी जरूरत
45 साल से ज्यादा के लोगों को 1 अप्रैल से लगेगी कोरोना वैक्सीन, ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन