लखनऊ में कोरोना का कहर! 24 घंटे में मिले 3998 कोविड मरीज, 37 की मौत

Smart News Team, Last updated: Sat, 1st May 2021, 12:09 AM IST
उत्तर प्रदेश की राजधानी में पिछले 24 घंटों में 3958 संक्रमित मरीज मिले. के साथ लखनऊ में कुल 37 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. राजधानी में आज 6073 लोगों ने संक्रमण से ठीक हुए हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में आज पहली बार सर्वाधिक 332 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. 
कोरोना संक्रमण की जांच. (प्रतीकात्मक फोटो)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. सरकार और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद भी संक्रमित केसों में कमी नही आ रही है. उत्तर प्रदेश में पिछले  24 घंटों में 332 लोगों ने कोरोना संक्रमण से तोड़ा है. जो 1 दिन में सबसे अधिक मरने वालों की संख्या है. सूबे की राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटों में 3958 संक्रमित केस पाए गए हैं. और 37 कोरोना संक्रमित मरीज का निधन हुआ है. वही लखनऊ शहर के 6073 मरीज कोरोना से जंग जीतकर वापस अपने घर लौट चुके हैं.

राज्य में बीते पिछले 24 घंटों में 2 लाख 44 हजार 148  लोगों ने अपने कोविड-19 का टेस्ट कराया है. जिनमें से 34626 संक्रमित मरीज पाए गए जो गुरुवार के आंकड़े 33156 के मामलों से कम है. पूरे प्रदेश में लगभग 3 लाख 10 हजार 783 एक्टिव केस है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश से 32494 लोग संक्रमण से ठीक होकर अपने घर वापसी कर चुके है.

कोरोना से उभरे सीएम योगी आदित्यनाथ, शुभचिंतकों को दिया धन्यवाद

प्रदेश सरकार ने पहले ही लॉकडाउन को मंगलवार तक बढ़ा दिया है.  इन लॉक डाउन के दौरान सरकार ने प्रशासन को आदेश दिया है कि सभी बड़े शहर लखनऊ वाराणसी कानपुर नगर मेरठ प्रयागराज और बरेली में सैनिटाइजेशन के साथ फोकस टेस्टिंग का काम तेजी से किया जाए. साथ ही होम आइसोलेशन के मरीजों पर डॉक्टर के द्वारा निगरानी रखी जाए. और निर्धारित समय उनको दवाई दी जाती रहे.

यूपी पुलिस भर्ती SI और ASI की आवेदन तारीखों में बदलाव, जानें नई डेट्स

पत्रकार की मौत, परिवार ने छोड़ा लावारिस, पुलिस वालों ने किया अंतिम संस्कार

1 मई को UP के इन 7 जिलों में होगा 18+ वालों का टीकाकरण, क्या आपका शहर है शामिल

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें