कोरोना Omicron: यूपी में 16 जनवरी तक यूनिवर्सिटी और कॉलेज बंद, होगी ऑनलाइन पढ़ाई
- उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि 10 जनवरी से 16 जनवरी तक विश्वविद्यालय और कॉलेज बंद रहेंगे. छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं 10 जनवरी से संचालित की जाएंगी.

लखनऊ. देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है. आए दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृधि हो रही है. यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि 10 जनवरी से 16 जनवरी तक विश्वविद्यालय और कॉलेज बंद रहेंगे. हालांकि छात्रों की पढ़ाई न रुके इसलिए ऑनलाइन कक्षाएं 10 जनवरी से संचालित की जाएंगी. बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12वीं कक्षा तक के राज्य के सभी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया था.
उच्च शिक्षा सचिव शमीम अहमद खान ने शनिवार की शाम आदेश जारी करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए एहतियातन उप्र उच्च शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले सभी राज्य, निजी विश्वविद्यालय, उनसे सम्बद्ध महाविद्यालय व अन्य उच्च शिक्षा संस्थान 10 से 16 जनवरी 2022 तक भौतिक रूप से बंद रहेंगे. वहीं, ऑनलाइन कक्षाएं 10 जनवरी से संचालित की जाएंगी. बता दें कि यूपी में पिछले कुछ समय में कोरोना ने काफी तेजी से रफ्तार पकड़ी हैं इस बार बच्चे भी इसकी चपेट में आते दिख रहे हैं. बच्चों की सुरक्षा के लिए राज्य में स्कूल व कॉलेज 16 जनवरी तक बंद करने का निर्णय लिया गया है.
UP elections 2022: कोरोना के चलते यूपी चुनाव में EC के आदेश, 15 जनवरी तक फिजिकल रैली बैन
यूपी में कोरोना और ओमिक्रॉन का विस्फोट
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का असर सबसे ज्यादा दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर जिले और गाजियाबाद में देखने को मिल रहा है. गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद के अलावा और जिन जिलों में कोरोना के केस बढ़ ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं वो हैं, वाराणसी, आगरा, मुरादाबाद, प्रयागराज, कानपुर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, सहारनपुर शामिल हैं. इन जिलों में पिछले दो दिनों में कोरोना मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गई हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4228 नए मामले सामने आए, 119 लोग कोरोना से ठीक हुए और सक्रिय मामले बढ़ कर 12,327 हो गए है, इसी के साथ महाराजगंज में कोरोना से 1 मरीज की मौत भी हुई है.
अन्य खबरें
बिहार ये कैसी शराबबंदी: एक साल में 45 लाख लीटर से ज्यादा शराब जब्त ही हो गई
दर्दनाक: रेलवे ट्रैक पर बैठकर PUBG खेल रहे थे दो भाई, ट्रेन से कटकर मौत
यूपी का माहौल बिगाड़ रही BJP IT सेल टीम पर FIR करवाएगी सपा: अखिलेश यादव