Corona: UP में 10वीं कक्षा की छुट्टियां 16 जनवरी तक, 11वीं-12वीं के भी स्कूल बंद, होगी ऑनलाइन पढ़ाई

Swati Gautam, Last updated: Wed, 5th Jan 2022, 9:48 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा है कि कक्षा 10वीं तक के सभी विद्यालयों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाए. 11-12वीं के छात्रों के लिए भी स्कूल बंद होंगे, केवल टीकाकरण के लिए ही विद्यालय बुलाए जाएं. वैक्सीनेशन के अगले दिन इन बच्चों को अवकाश दिया जाएगा. शेष अवधि में 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी.
यूपी में 10वीं कक्षा की छुट्टियां 16 जनवरी तक

लखनऊ. देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का संक्रमण पैर पसार रहा है. यूपी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए और भीषण ठंड के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते मंगलवार को टीम 9 के साथ बैठक करते हुए कक्षा 10 तक के सभी स्कूलों को 6 जनवरी से 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति तक बंद रखने का आदेश दिया था. इसके बाद आज बुधवार को सीएम योगी ने देर शाम अफसरों के साथ बैठक की जिसमें नए आदेश जारी किए हैं. बता दें कि सीएम ने राज्य में कक्षा 10 तक के सभी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. वहीं प्रदेश में 11वीं और 12वीं के भी सभी स्कूलों में क्लासेज को बंद कर दिया गया है. 11 वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी.

11वीं और 12वीं के छात्रों की चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अफसरों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिए कि 10वीं तक के स्कूलों की छुट्टी मकर संक्रांति से 2 दिन बाद तक यानी 16 जनवरी तक कर दी जाए. इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि कक्षा 11 वीं और 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं. छात्रों को सिर्फ वैक्सीनेशन के लिए स्कूल बुलाया जाएगा और वैक्सीनेशन के अगले दिन इन बच्चों को अवकाश दिया जाएगा. इसके साथ ही सीएम योगी ने निर्देश दिया कि 11 वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन वाले दिन छोड़कर बाकी दिनों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी.

Corona Omicron: कांग्रेस के बाद यूपी में 9 जनवरी को होने वाली PM नरेंद्र मोदी की रैली स्थगित

यूपी में कोरोना और ओमिक्रॉन का विस्फोट

यूपी में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो गई है. राज्य में रोजाना बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले डराने वाले हैं. बुधवार को 24 घंटे में 2038 नए कोरोना केस आए हैं. मंगलवार को 992 केस आए थे. यानी एक दिन में कोरोना केस की संख्या दोगुनी हो गई है. इसके अलावा कोरोना वायरस के नए वैरीअंट ओमिक्रॉन ने भी यूपी में पैर पसारना शुरू कर दिया है. कल यानी मंगलवार को प्रदेश में ओमिक्रॉन के एक दिन में 23 नए मरीज मिले हैं. अब प्रदेश में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या 31 पहुंच गई है. अब तक उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में ओमिक्रॉन फैल चुका है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें