मेदांता में भर्ती सपा MP आजम खान की तबियत में सुधार, आईसीयू में चल रहा इलाज
- कोरोना से संक्रमित लखनऊ के मेदांता में भर्ती सपा सांसद आजम खान की तबियत में सुधार हो रहा है. उनको पहले की तुलना में कम ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है हालांकि अब भी उनको कोविड आईसीयू में रखा गया है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की हालत में सुधार हो रहा है. रविवार को मेदांता की ओर से एक बयान जारी किया गया है. जिसके मुताबिक, कोरोना संक्रमण की वजह से आजम खान का इलाज अब भी आईसीयू में चल रहा है लेकिन कल की तुलना में ऑक्सीजन की जरूरत कम हुई है.
मेदांता अस्पताल के मुताबिक, रविवार को आजम खान की तबियत बेहतर और संतोषजनक है. इससे पहले आजम खान के बेहतर इलाज के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने दिल्ली के मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों को स्पेशल फ्लाइट से लखनऊ बुलाया है. मेदांता और मैक्स अस्पताल के डॉक्टर मिलकर आजम खान की लगातार मानिटरिंग कर रहे हैं.
यूपी में कम हो रही कोरोना की रफ्तार, दूसरी लहर में पहली बार इतने कम पॉजिटिव केस
आपको बता दें कि सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खान की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई आई थी. तबियत बिगड़ने पर आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को बीते 9 मई को जेल से मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया. पहले उनको सामान्य वार्ड में रखा गया था लेकिन तबियत बिगड़ने पर कोविड आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया था. उन पर मेदांता अस्पताल की क्रिटिकल केयर टीम कड़ी निगरानी रखे हुए है.
UP के अस्पतालों में कोरोना मरीजों से हुई अवैध वसूली तो खैर नहीं, CM योगी का आदेश
आईसीयू में ऑक्सीजन गिरने पर उनको हाई ऑक्सीज सपोर्ट पर रखा गया. मेदांता अस्पताल की ओर से बताया गया कि सपा नेता आजम खान को हर मिनट 10 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. इसके बाद अब आजम खान के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. अस्पताल ने बताया कि उनको अब पहले की तुलना में कम ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है.
अन्य खबरें
अखिलेश यादव ने आजम खान के इलाज के लिए दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल से बुलाई डॉक्टरों की टीम
कोरोना संक्रमित आजम खान की हालत में सुधार नहीं, ICU में हाई ऑक्सीजन सपोर्ट पर
मेदांता में भर्ती कोरोना संक्रमित आजम खान की तबियत बिगड़ी, आईसीयू में शिफ्ट
मेदांता लखनऊ में भर्ती कोरोना संक्रमित पूर्व मंत्री आजम खान की तबियत स्थिर