लखनऊ-कानपुर में कोरोना का कहर, मिले 24 घंटे में 16 सौ से ज्यादा मरीज, 29 की मौत

Smart News Team, Last updated: Fri, 18th Sep 2020, 8:23 PM IST
  • लखनऊ में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में 16 लोगों की जान गई है. वहीं 12 सौ से ज्यादा कोविड संक्रमितों की पहचान की गई. कानपुर में भी रिकॉर्ड तोड़ 407 कोरोना मरीज मिले हैं और 13 लोगों की जान संक्रमण से गई है.
लखनऊ में कोरोना वायरस के 12 सौ से ज्यादा मरीज मिले.

लखनऊ. लखनऊ में कोरोना वायरस ने पिछले 24 में 1244 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इसी के साथ 16 लोगों की कोविड संक्रमण से मौत हो गई है. शुक्रवार को 970 लोग कोरोना से मुक्त हुए हैं. लखनऊ में कोरोना वायरस से अबतक 576 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. यूपी में कोविड के मरीजों की संख्या हर दिन तेजी से बढ़ रही है. कानपुर में भी पिछले 24 घंटों में 407 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 13 लोगों की कोविड संक्रमण ने जान ली है. 

लखनऊ स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटों में 7829 लोगों के कोविड टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए हैं. इंदिरानगर में कोरोना संक्रमितों के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इलाके में 52 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं. फिलहाल लखनऊ में 7585 कोविड के एक्टिव मरीज हैं.

कानपुर में पिछले 24 घंटों में 5 महिलाओं समेत 11 मरीजों की जान कोविड से गई है. शहर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 565 के पार पहुंच गया है. वहीं संक्रमितों की संख्या 21 हजार से अधिक हो गई है. कानपुर सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को कोविड अस्पतालों से 64 मरीज ठीक होकर घर लौटे. वहीं 301 होम आईसोलेटेड मरीजों को भी स्वस्थ्य घोषित किया गया. 

कोरोना अपडेट: 415 नए केस, टोटल 22 हजार पार

24 घंटों में 6 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए. जिसमें से 5083 एंटीजन टेस्ट में 191 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले. शहर में कोविड के 4838 एक्टिव मरीज हैं. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें