पुणे से कोरोना वैक्सीन की पहली खेप लेकर लखनऊ पहुंचा इंडिगो विमान
- कोरोना वैक्सीन की खेप इंडिगो की फ्लाइट से पुणे एयरपोर्ट से लखनऊ एयरपोर्ट लाया गया है. दोपहर करीब दो बजे कोरोना महामरी की वैक्सीन को लेकर इंडिगों के विमान ने पुणे एयरपोर्ट उड़ान भरी थी. अभी तक जो जानकारी मिली हैै कि इसमें करीब 6000 कोरोना वैक्सीन का डोज होंगी. कोरोना महामारी के बाद लंबे समय से इस वैक्सीन का इंतजार किया जा रहा था.

लखनऊ. कोरोना महामारी की वैक्सीन पुणे से लखनऊ पहुंच चुकी है. इसे इंडिगो की फ्लाइट से पुणे एयरपोर्ट से लखनऊ एयरपोर्ट लाया गया है. दोपहर करीब दो बजे कोरोना महामरी की वैक्सीन को लेकर इंडिगों के विमान ने पुणे एयरपोर्ट उड़ान भरी थी. अभी तक जो जानकारी मिली हैै कि इसमें करीब 6000 कोरोना वैक्सीन का डोज होंगी. कोरोना महामारी के बाद लंबे समय से इस वैक्सीन का इंतजार किया जा रहा था.
बता दें कि 16 जनवरी, 2021 से पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. कोरोना वैक्सीनेशन से पहले सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अभिषेक प्रकाश ने जिला अधिकारियों को वैक्सीनेशन की तैयारियों के लिए बैठक की . इस बैठक में डीएम ने निर्देश दिये थे कि 15 जनवरी तक कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियों को पूरा कर लिया जाए. उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को लखनऊ में 16 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा.
गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा मुस्लिम युवक, 'लव जिहाद' के शक में हुई पिटाई

अन्य खबरें
प्रेमिका को बर्थडे विश करने घर पहुंचा मुस्लिम युवक, लव जिहाद के नाम पर हुई पिटाई
लखनऊ में रिहायशी कॉलोनियां और अपार्टमेंट बन रहे अपराधियों का सुरक्षित ठिकाना
बर्ड फ्लू:योगी सरकार ने लगाई प्रदेश में दूसरे राज्यों से पक्षियों के आयात पर रोक
व्हाट्सएप्प ग्रुप पर रची अजीत सिंह हत्याकांड की साजिश, सभी बाते होती थीं ऑनलाइन